अपडेटेड 26 November 2025 at 23:50 IST
Commonwealth Games 2030 की अहमदाबाद करेगा मेजबानी, T20 क्रिकेट से लेकर हॉकी तक, ये खेल CWG में हो सकते हैं शामिल
Commonwealth Games 2030 : भारत का अहमदाबाद शहर 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसे कई गेम्स शामिल हो सकते हैं, जो पहले नहीं थे। टी20 क्रिकेट से लेकर हॉकी भी शामिल हो सकता है।
Commonwealth Games 2030: बुधवार, 26 नवंबर 2025 को पुष्टि हो गई है कि भारत का अहमदाबाद शहर 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। भारत को 20 साल बाद 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार मिला है। इस खास मौके पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक बताया है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली की बैठक में 74 राष्ट्रमंडल सदस्य देशों ने भारत के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। खबरों के अनुसार 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स में टी20 से लेकर अन्य कई नए गेम्स शामिल हो सकते हैं।
15 से 17 गेम्स शामिल होंगे
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने घोषणा की है कि लगभग 15 से 17 खेल इसमें शामिल होंगे। इनमें एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स के अलावा स्विमिंग और पैरा स्विमिंग के साथ-साथ टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस गेम्स शामिल हैं। इसके अलावा, टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग और पैरा पावर लिफ्टिंग भी शामिल हैं।
टी20 क्रिकेट और हॉकी शामिल करने पर विचार
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 में अन्य कई नए गेम्स ऐड करने की बात चल रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 में क्रिकेट टी20, साइकिलिंग, डाइविंग और हॉकी के अलावा, तीरंदाजी, बैडमिंटन, 3x3 बास्केटबॉल और 3x3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, जूडो, रिदमिक जिम्नास्टिक, रग्बी सेवेंस, शूटिंग, स्क्वैश, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन और कुश्ती पर विचार चल रहे हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स का 100वां संस्करण
पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा में हुआ था। अब 2030 में 100वां संस्करण अहमदाबाद में आयोजित होने वाला है। ऐसे में इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट की मेजबानी से भारत का कद और भी अधिक ऊंचा होने वाला है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 23:50 IST