अपडेटेड 25 July 2024 at 19:45 IST
इस दिन होगी प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी, टूर्नामेंट का आगाज कब? जानें पूरी डिटेल
कबड्डी के दीवानों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी की तारीख घोषित कर दी गई है।
Pro Kabaddi League: कबड्डी (Kabaddi) के दीवानों के लिए खुशखबरी आई है। भारत (India) में होने वाले दुनिया के दमदार कबड्डी कॉम्पिटिशन प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की नीलामी की डेट आ गई है।
लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने 26 जुलाई को टूर्नामेंट की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर 2024 प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन की डेट अनाउंस की है। मुंबई में होने वाली बहुप्रतीक्षित पीकेएल सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी की 15 और 16 अगस्त 2024 को होगी, हालांकि अभी 2024 PKL सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके अक्टूबर में होने की संभावना है।
बता दें कि लीग का सफर एक दशक पहले मुंबई में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू हुआ था। 2 दिसंबर 2023 से 1 मार्च 2024 तक प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद ये लीग 10 सीजन पूरे करने वाली भारत की दूसरी खेल लीग बन गई है।
लीग का नया लोगो लॉन्च
इसके अलावा मशाल स्पोर्ट्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 से पहले एक नया लोगो भी जारी किया है। लोगो में केसरिया और हरा रंग भारतीय तिरंगे का प्रतीक है और ये कबड्डी को देश के गौरवशाली खेल के रूप में दर्शाता है।
प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा-
हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रो कबड्डी सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल स्वतंत्रता दिवस पर हो रही है। कबड्डी कई सहस्राब्दियों से भारत का अनूठा और लोकप्रिय खेल रहा है और अब यह प्रो कबड्डी लीग के रूप में विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी खेल के तौर पर अपना स्थान बनाता जा रहा है। यह प्रो कबड्डी के सभी हितधारकों के साथ-साथ एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) की देखरेख में देश के कबड्डी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम सीजन ग्यारह प्लेयर ऑक्शन में देशभक्ति के जोश के साथ इस उपलब्धि का जोरदार जश्न मनाएंगे।
आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग में अपने कई खिलाड़ियों की भागीदारी देखने के बाद कई कबड्डी खेलने वाले देशों ने भी अपने घरेलू कबड्डी प्रोग्राम को मजबूत किया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 July 2024 at 19:44 IST