अपडेटेड 5 July 2024 at 16:49 IST

युजवेंद्र चहल को लेकर PM मोदी ने क्या बोल दिया, जो रोहित और विराट भी हंसी नहीं रोक पाए

PM Modi with Cricket Team: PM नरेंद्र मोदी जब राहुल द्रविड के बाद टीम को बधाई दे रहे थे, तभी उनकी नजर युजवेंद्र चहल पर गई। वो थोड़े सीरियस होकर बैठे हुए थे।

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बातचीत की। | Image: Video grab

PM Narendra Modi with Team India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले दिन मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व विजेता Team India को बधाई दी और कहा कि देश के नौजवानों को आप आने वाले वक्त में बहुत कुछ दे सकते हैं। आप विट्री तो दे ही दिए हैं, लेकिन आप उनको (युवाओं) को बहुत इंस्पायर कर सकते हैं। हर छोटी छोटी चीज में आप देश को लोगों को गाइड कर सकते हैं। अपने आप में आपके पास एक अथॉरिटी है। इसी बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अचानक से जब युजवेंद्र चहल को लेकर मजाकिया अंदाज में बोला तो पूरी टीम हंस पड़ी। यहां तक कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है। देशवासियों की सारी आशाओं और अपेक्षाओं को आपने जीत दी है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री मोदी जब राहुल द्रविड के बाद टीम को बधाई दे रहे थे, तभी उनकी नजर युजवेंद्र चहल पर गई। वो थोड़े सीरियस होकर बैठे हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि चहल क्यों सीरियस है। मैंने सही पकड़ा है ना। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा का कोई भी व्यक्ति हो, वो हर हालत में खुश रहता है। वो हर चीज में खुशी ढूंढता है। प्रधानमंत्री की इन बातों को सुनकर युजवेंद्र चहल भी हंसने लगे।

PM मोदी ने की रोहित शर्मा की तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए, खासकर वो मिट्टी चखने वाले दृश्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जमीन कोई भी हो, मिट्टी कहीं की भी हो, लेकिन क्रिकेट की जिंदगी ही पिच पर होती है और आपने (रोहित शर्मा) क्रिकेट की जिंदगी को चूमा है। ये कोई हिंदुस्तानी ही कर सकता है।

रोहित ने कहा कि हमें जो जीत मिली, वो जो पल था, उसे याद रखना था और वो चखना था। क्योंकि उस पिच पर खेलकर हम जीते। सब लोगों ने मेहनत की और सबने इस वक्त का इंतजार किया था। इस बार सब लोगों की वजह से उस जीत को हम लोग हासिल कर सके। इसलिए वो पिच मेरे लिए खास थी, बस उस मूवमेंट पर वो मुझसे हो गया। हमारी मेहनत रंग लाई थी।

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में बज रहा था वंदे मातरम, कोहली-हार्दिक ने मिलाया सुर

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 16:49 IST