अपडेटेड 10 August 2024 at 08:39 IST

रेसलर अमन सेहरावत ने जीता कांस्य पदक तो मुख्यमंत्री सैनी दी बधाई, बोले- 'हम सभी के लिए गर्व का क्षण'

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलवान अमन सहरावत को बधाई दी।

Follow :  
×

Share


Aman Sehrawat | Image: ANI

CM Saini Congratulates Aman Sehrawat: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

सैनी ने कहा, “पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।”

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दी बधाई 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर सहरावत को बधाई दी है। खरगे ने कहा कि उनकी जीत उनके समर्पण, दृढ़ता और खेल कौशल का प्रमाण है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में खरगे ने कहा, “पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत को बहुत-बहुत बधाई।” उन्होंने कहा, “आपकी जीत आपके समर्पण, दृढ़ता और खेल कौशल का प्रमाण है।”

राहुल गांधी ने भी पहलवान को दी जीत की बधाई 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पदक विजेता पहलवान को जीत की बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत को हार्दिक बधाई। पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा पदक जीतते देख बहुत खुशी हुई।” उन्होंने कहा, “पूरे देश को हमारी ओलंपिक टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।”

सहरावत ने डारियन तोइ क्रूज को 13-5 से हराया

सहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13 - 5 से हरा दिया । अंडर-23 विश्व चैंपियन सहरावत (21) पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे। उन्होंने कांस्य प्ले-ऑफ में 13-5 से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: 'जो 17 महीने जेल में बिताए उसका हिसाब कौन देगा?' मनीष सिसोदिया को लेकर संजय सिंह ने उठाए सवाल

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 08:39 IST