अपडेटेड 8 August 2024 at 08:34 IST
'विनेश फोगाट को मिलेगा ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान...' हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान
विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने बताया कि विनेश को ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जैसा ही सम्मान दिया जाएगा।
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में डिसक्वालिफाई होने से विनेश फोगाट टूट के बिखर गई हैं। ओलंपिक में गोल्ड का सपना टूटने के बाद उन्होंने कुश्ती को ही अलविदा कह दिया। स्टार महिला पहलवान के साथ-साथ पूरे देश की उम्मीदें को भी झटका लगा है। हालांकि इस समय देश की जनता उन्हें सपोर्ट कर रही है। इस बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी के मुताबिक, विनेश फौगाट को वही सम्मान और सुविधाएं दी जाएंगी जो एक ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को मिलती है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भले ही विनेश फोगाट ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन हैं। विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा।
'विनेश फोगाट हम सबके लिए एक चैंपियन...'
हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन हैं। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा ।हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!'
कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान
पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने और फिर प्रतियोगिता से अयोग्य होने के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। विनेश ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।'
बता दें कि विनेश फोगाट का बुधवार (7 अगस्त) की सुबह वजन तोला गया था, जिसमें वो 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा भारी पाई गईं। लिहाजा IOC ने उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के तहत अयोग्य घोषित कर दिया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 08:34 IST