अपडेटेड 8 August 2024 at 14:24 IST
कंगना रनौत ने विनेश फोगाट को बुलाया शेरनी, पोस्ट कर लिखा- 'मत रो, आपके साथ खड़ा है पूरा देश'
Kangana Ranaut on Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलीफिकेशन पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'शेरनी' बताया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kangana Ranaut on Vinesh Phogat Disqualification in Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले वजन ज्यादा होने का हवाला देते हुए अयोग्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद विनेश फाइनल से बाहर हो गईं थीं। इसके बाद देशभर में उनके फैंस निराश हैं। विनेश के डिस्क्वॉलीफिकेशन पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'शेरनी' बताया।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पहलवान विनेश की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश।' इसके साथ ही एक भावुक करने वाला भारत का नक्शा भी है। यह तस्वीर विनेश फोगाट के लिए देश के समर्थन का प्रतीक है।
विनेश फोगाट ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान
वहीं अब पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने और फिर प्रतियोगिता से अयोग्य होने के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। विनेश ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।'
विनेश ने CAS में दायर की अपील
29 साल की विनेश फोगाट ने उन्हें डिसक्वालिफाई किए जाने के IOC के फैसले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में चुनौती दी है। विनेश ने 7 अगस्त को CAS में अपील दायर की है। भारत की इस स्टार पहलवान ने उन्हें गोल्ड मैच खेलने की अनुमति देने या फिर संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की है। विनेश की अपील पर CAS 8 अगस्त, गुरुवार को अंतरिम फैसला सुनाएगा।
Advertisement
ओवरवेट के चलते अयोग्य घोषित
बता दें कि विनेश फोगाट का बुधवार सुबह वजन तोला गया था, जिसमें वो 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा भारी पाईं गईं। लिहाजा IOC ने उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के तहत अयोग्य घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Retires: विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद ऐलान
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 07:46 IST