अपडेटेड 31 July 2024 at 22:36 IST
धोनी को आइडल मानता है Paris Olympics में खेल रहा ये भारतीय एथलीट, गोल्ड से महज एक कदम दूर
धोनी को आइडल मानता है Paris Olympics में खेल रहा भारतीय एथलीट, गोल्ड से महज एक कदम दूर
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से प्रेरणा लेते हैं, जो करियर की शुरुआत में उन्हीं की तरह रेलवे में टिकट संग्राहक थे।
महाराष्ट्र के कोल्हापूर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 वर्ष के कुसाले 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं, लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिये उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा। धोनी की ही तरह ‘कूल’ रहने वाले कुसाले ने विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान पर बनी फिल्म कई बार देखी ।
उन्होंने क्वालीफिकेशन के बाद पीटीआई से कहा-
मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता । लेकिन अन्य खेलों में धोनी मेरे पसंदीदा हैं । मेरे खेल में भी शांतचित्त रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे । वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं।
बता दें कि कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते हैं। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन पर कहा-
अभी तक अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मुझे निशानेबाजी पसंद है और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय से कर पा रहा हूं। मनु भाकर को देखकर आत्मविश्वास आया है। वो जीत सकती हैं तो हम भी जीत सकते हैं।
बता दें कि स्वप्निल कुसाले कल गुरुवार को मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में चुनौती पेश करने वाले हैं। उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 22:36 IST