अपडेटेड 10 August 2024 at 11:34 IST
विनेश फोगाट को क्यों मिले सिल्वर मेडल? सचिन तेंदुलकर ने बोल दी बड़ी बात, खड़े किये ये सवाल
Vinesh Phogat Controversy: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने महिला पहलवान विनेश फोगाट मामले में बड़ी बात बोल दी है।
Sachin Tendulkar on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, उससे भारतीय फैंस अभी भी उभर नहीं सके हैं। उम्मीद थी कि हरियाणा की छोरी पहलवानी में गोल्ड मेडल लाकर पेरिस में भारत का परचम लहराएगी, लेकिन फाइनल से पहले उन्हें 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक नहीं मिला, इस गम को तो लोगों ने फिर भी भुला दिया, लेकिन फाइनल में पहुंचने के बावजूद उन्हें सिल्वर पदक क्यों नहीं दिया गया, इस सवाल का जवाब अभी भी नहीं मिला है।
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अब इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। मास्टर ब्लास्टर ने अपने X अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखकर कुश्ती के नियमों पर सवाल खड़े किए और साथ ही इसमें कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया।
विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे सचिन
सचिन तेंदुलकर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''हर खेल के कुछ नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखने की जरूरत है। शायद कभी-कभी उन पर दोबारा गौर भी किया जाए। विनेश फोगाट ने निष्पक्षता से फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वजन के आधार पर उनकी अयोग्यता फाइनल से पहले हुई थी। इसलिए उनके लिए योग्य रजत पदक छीन लिया जाना तर्क और खेल की समझ से परे है।
विनेश को मिलना चाहिए सिल्वर मेडल: सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि यह समझ में आता अगर किसी एथलीट को प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग जैसे नैतिक उल्लंघनों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाता। उस स्थिति में, किसी भी पदक से सम्मानित न किया जाना और अंतिम स्थान पर रखा जाना उचित होगा। हालांकि, विनेश ने शीर्ष दो में पहुंचने के लिए अपने विरोधियों को फेयर तरीके से हराया। वो निश्चित रूप से रजत पदक की हकदार हैं। हम सभी खेल पंचाट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, आइए आशा और प्रार्थना करें कि विनेश को वह पहचान मिले जिसकी वह हकदार हैं।
बता दें कि विनेश फोगाट मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (सीएएस) ने 9 अगस्त, शुक्रवार को कहा है कि महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बारे में विनेश फोगाट की याचिका पर फैसला मौजूदा पेरिस ओलंपिक 2024 के अंत से पहले आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट को इंसाफ मिलना तय! पाकिस्तान को 1 रुपये में पटखनी देने वाले दिग्गज वकील लड़ेंगे केस
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 11:34 IST
