अपडेटेड 9 August 2024 at 13:03 IST
विनेश फोगाट को इंसाफ मिलना तय! पाकिस्तान को 1 रुपये में पटखनी देने वाले दिग्गज वकील लड़ेंगे केस
इस बात की उम्मीद जगी है कि हरियाणा की धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करने के लिए सिल्वर मेडल दिया जा सकता है।
- खेल समाचार
- 3 min read

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में शानदार प्रदर्शन के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को तगड़ा झटका लगा। 50 किलोग्राम वर्ग रेसलिंग इवेंट में हिस्सा ले रहीं फोगाट को फाइनल से पहले अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस खबर के बाद विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल जीतने का सपना तो टूटा ही, इसके साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया। सदमे से बाहर निकलने के बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाट न्यायालय (Court of Arbitration for Sport) में उन्हें सिल्वर मेडल देने की अपील की।
अब इस बात की उम्मीद जगी है कि हरियाणा की धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करने के लिए सिल्वर मेडल दिया जा सकता है। इस मामले में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने सबसे काबिल वकीलों में से एक हरीश साल्वे को मैदान में उतारा है।
विनेश फोगाट को मिलेगा इंसाफ?
बड़ी खुशी की बात ये है कि रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि हरीश साल्वे ने खेल पंचाट न्यायालय में विनेश फोगाट की तरफ से केस लड़ने पर सहमति दे दी है। याद दिला दें कि ये वही दिग्गज हरीश साल्वे हैं जिन्होंने कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था और पाकिस्तान को इंटरनेशनल कोर्ट में पटखनी दी थी।
विनेश फोगाट की क्या है अपील?
Advertisement
विनेश फोगाट ने दो मामलों में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की थी। पहला यह था कि उन्हें दोबारा वजन करने दिया जाए, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया और स्वर्ण पदक मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ गया। दूसरी अपील उन्हें रजत पदक देने की थी क्योंकि उन्होंने उचित वजन के साथ सेमीफाइनल मैच जीता था और इस लिहाज से उनका सिल्वर मेडल पक्का था। उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए सीएएस ने विचार विमर्श करने की बात कही थी।
रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस के चार वकील वर्तमान में विनेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन हरीश साल्वे के शामिल होने से आईओए को अनुकूल परिणाम की उम्मीद है। हालांकि, जरूरी नहीं कि मामले का समाधान तत्काल हो, ये मामला और आगे भी बढ़ सकता है।
Advertisement
कौन हैं हरीश साल्वे?
हरीश साल्वे की गिनती भारत के टॉप वकीलों में होती है। उन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था। वैसे तो हरीश साल्वे एक केस लड़ने के लाखों रुपये चार्ज करते हैं लेकिन उन्होंने कुलभूषण जाधव की पैरवी के लिए महज 1 रुपये फीस ली थी। इतना ही नहीं हरीश साल्वे ने अपनी दलीलों से इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान को मात भी दी थी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 12:59 IST