अपडेटेड 10 August 2024 at 07:46 IST

Paris Olympics 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सहरावत को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

Follow :  
×

Share


Aman Sehrawat and PM Modi | Image: AP/ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सहरावत को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। अमन ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13 . 5 से हराया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है। ’’

अमन सहरावत ने रचा इतिहास

21 साल के अमन ने पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 57 क्रिग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिकान के डेरियन क्रूज को 13-5 से धूल चटाई और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बता दें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में इस श्रेणी में रवि दहिया ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन इस बार भारत को 57 किग्रा श्रेणी से ब्रॉन्ज मेडल मिला है। खैर ये बात अच्छी है कि भारत कुश्ती में पदक रहित नहीं रहा। 21 साल के अमन सहरावत सेमीफाइनल जापान के नंबर 1 पहलवान से एकतरफा हार गए थे और गोल्ड या सिल्वर से चूक गए। उनके पास आखिरी मौका था और उन्होंने ये मौका जाने नहीं दिया। 

इसे भी पढ़ें: BREAKING: भारत को पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल, पहलवान अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 07:46 IST