अपडेटेड 30 July 2024 at 15:11 IST
सुबह से मैच नहीं देख रही थीं मनु भाकर की मां, TV बंद और हनुमान की पूजा,बोलीं- पड़ोसी ने बताया फिर...
निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा, मैं अपनी खुशियां शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
Manu Bhaker: भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वो उपलब्धि हासिल कर ली जो 128 सालों के ओलंपिक इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था। रविवार को 10 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत की महिला निशानेबाज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही मनु भाकर किसी एक ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।
भारतीय जोड़ी भाकर और सरबजोत ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16- 10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। मनु की इस उपलब्धि पर देश के साथ-साथ परिवार जश्न मना रहा है। बेटी की जीत माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं।
मैंने मनु का मैच टीवी पर नहीं देखती-सुमेधा भाकर
निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा, बहुत ज्यादा खुश हूं। मैं दोनों बच्चों(मनु भाकर और सरबजोत सिंह) के लिए खुश हूं। भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया। मैं सुबह से उठाकर हनुमान जी की पूजा कर रही है। मैं आज तक मनु का कोई भी मैच टीवी पर नहीं देखा है। मैं बेटी के मैच के समय भक्ति में लीन रहती हूं।
पड़ोसियों ने मां को दी मनु की जीत की खबर
दरअसल, मनु की मां ने बताया कि मेरा एक टोटका है। मैं आज तक बेटी का मैच लाइव नहीं देखती हूं। जब बेटी मैच खेलती है तो मैं तप करती हूं और मेरी एक्रागता का फायदा बेटी को होता है। मंगलवार का ही दिन था जब टोक्यो ओलंपिक में मनु की गन खराब हो गई थी। आज भी मंगलवार था तो मेरे मन में बहुत डर लग रहा था। मैं सुबह से उठकर हनुमान जी का पाठ कर रही थी मनु की जीत की खबर पड़ोसियों ने दी। इसके बाद तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मनु के घर पर जश्न
मनु भाकर के माता-पिता ने अपनी बेटी द्वारा पेरिस में चल रहे खेलों में दो ओलंपिक पदक जीतने के बाद घर पर जश्न मनाया। पीएम मोदी लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक ने दोनों खिलाड़ियों की जीत पर बधाई दी। पूरा देश आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जीत पर जश्न मना रहा है।
गोल्ड जीतने की उम्मीद बाकी
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी इस मैच में शुरुआत से ही कोरियाई शूटर्स पर हावी रहे। पहले सेट में थोड़ा पिछड़ने के बाद दोनों ने दमदार वापसी की और फिर एक बार भी विपक्षी टीम को आगे नहीं निकलने दिया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर पेरिस में भारत का दूसरा पदक जीता। मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उतरना है और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है । सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में क्वालीफिकेशन में 577 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे थे और फाइनल में जगह नहीं बना सके थे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 15:08 IST