अपडेटेड 1 August 2024 at 23:50 IST
Paris Olympics: अल्काराज पुरुष एकल के सेमीफाइनल में, स्वियातेक बाहर
कार्लोस अल्काराज पुरुष टेनिस स्पर्धा में अमेरिका के टॉमी पॉल को हराकर 2008 में नोवाक जोकोविच के बाद एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने
Paris Olympics: स्पेन के कार्लोस अल्काराज बृहस्पतिवार को यहां पेरिस ओलंपिक की पुरुष टेनिस स्पर्धा में अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-3, 7-6 (7) से हराकर 2008 में नोवाक जोकोविच के बाद एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए जबकि महिला वर्ग में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में चीन की झेंग किनवेन से हारकर बाहर हो गईं।
21 वर्षीय अल्काराज बीजिंग में 16 साल पहले सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच से कुछ ही दिन बड़े हैं। अल्काराज के नाम कई कम उम्र में हासिल करने वाली उपलब्धियां हैं और यह इस श्रृंखला की नयी उपलब्धि है जिसमें जून में फ्रेंच ओपन में और जुलाई में विम्बलडन जीतना भी शामिल है। चार मेजर ट्राफी जीत चुके अल्काराज शुक्रवार को तीन बार के मेजर उप विजेता कैस्पर रूड अैर फेलिक्स ऑगर अलिसिमे के बीच होने वाले मुकाबले के विजता से भिड़ेंगे।
महिला वर्ग के एकल में झेंग ने पिछले पांच साल में चार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली स्वियातेक को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी। शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी स्वियातेक के लिए यह करारा झटका था।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज झेंग जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहीं थीं। शनिवार के स्वर्ण पदक मैच में 21 वर्षीय झेंग का सामना क्रोएशिया की 13वीं वरीयता प्राप्त डोना वेकिच और स्लोवाकिया की गैर वरीय अन्ना करोलिना श्मीडलोवा के बीच मुकाबले की विजेता से होगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 23:50 IST