अपडेटेड 5 August 2024 at 09:30 IST

Paris Olympics 2024: शुभंकर शर्मा संयुक्त 40वें और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 45वें स्थान पर रहे

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक पुरूष गोल्फ स्पर्धा के चौथे और अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त 40वें और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 45वें स्थान पर रहे।

Follow :  
×

Share


शुभंकर शर्मा | Image: AP

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक पुरूष गोल्फ स्पर्धा के चौथे और अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त 40वें और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 45वें स्थान पर रहे।

शुभंकर का कुल स्कोर 283 और भुल्लर का कुल स्कोर 285 रहा। भुल्लर ने अंतिम दौर में 70 का कार्ड खेला।

अमेरिका के स्कॉटी शेफलर ने स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 32 रनों से हराया, वेंदेरसे ने 6 और असलंका ने 3 विकेट चटकाए

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 09:30 IST