अपडेटेड 26 July 2024 at 13:58 IST
Paris Olympics 2024: नाव से आएंगे खिलाड़ी... नदी में ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, कब और कहां देखें?
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में नहीं बल्कि सीन नदी में आयोजित होगा।
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। अब से बस कुछ घंटों के बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक का आगाज होने वाला है। पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी खास और अलग होने वाली है। सबसे स्पेशल बात ये है कि पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि नदी में आयोजित होगा।
जी हां, पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में नहीं बल्कि सीन नदी में आयोजित होगा। 100 सालके लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर पेरिस ओलंपिक की मेजबानी करने को तैयार है। पेरिस ओलंपिक के लिए इस बार 10,500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी ऐतिहासिक होने वाली है। किसी भी स्पोर्टिंग इवेंट का आयोजन आपने स्टेडियम में होते देखा होगा, लेकिन पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पेरिस शहर के बीच से गुजरने वाली सीन नदी में आयोजित होगी। इसके लिए 6 किलोमीटर लंबी नदी को एक स्टेज की तरह सजाया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक 100 बोट्स पर हजार से ज्यादा खिलाड़ी आएंगे। इसके लिए 80 बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है ताकि नदी किनारे मौजूद लोग और टीवी पर ब्रॉडकास्ट को देख रहे दर्शक इस अद्भुत ओपनिंग सेरेमनी का आनंद ले सकें।
भारत में कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी?
भारत के लोग भी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए उत्साहित हैं। इसका आयोजन 26 जुलाई, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा। भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह स्पोर्ट्स 18 चैनल पर प्रसारित होगा। इसके अलावा इसे आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देख सकते हैं। पेरिस ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी।
सिंधु और शरत कमल करेंगे भारत का नेतृत्व
पेरिस ओलंपिक 2024 में 112 भारतीय एथलीट्स 16 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा 5 रिजर्व खिलाड़ी भी पेरिस गए हैं। देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। ओलंपिक के इतिहास में ये पहली बार होगा जब बैडमिंटन और टेनिस जगत का कोई भारतीय खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी में झंडा लेकर चलेगा।
इसे भी पढ़ें: Paris Olympics: 'खेलों के महाकुंभ' के आगाज से पहले भारतीय तीरंदाजों का कमाल, अब मेडल पक्का!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 13:58 IST