अपडेटेड 26 July 2024 at 07:39 IST

Paris Olympics: 'खेलों के महाकुंभ' के आगाज से पहले भारतीय तीरंदाजों का कमाल, अब मेडल पक्का!

India In Paris Olympics: भारत की महिला और पुरुष तीरंदाजी टीम रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

Follow : Google News Icon  
indian womens and mens archery team advance to the quarterfinals
भारतीय तीरंदाजी टीम | Image: pti

India In Paris Olympics: फ्रांस की राजधानी में 'खेलों का महाकुंभ' होने जा रहा है। पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई, शुक्रवार यानि आज से होगा। मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले ही भारतीय खिलाड़ियों ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। महिला तीरंदाज अंकिता भकत ने व्यक्तिगत रिकर्व क्वालिफिकेशन में भारतीयों में बेस्ट 11वां स्थान हासिल किया और चौथे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही अंकिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 666 अंकों के साथ भारतीय महिला तीरंदाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। उनके बाद भजन कौर 559 अंकों से 22वें और दीपिका कुमारी 658 अंकों से 23वें स्थान पर रहीं।

आगाज से पहले भारतीय तीरंदाजों का कमाल

चीन से ऊपर रहते हुए, भारतीय पुरुष टीम तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में तुर्किये बनाम कोलंबिया मैच के विजेता से भिड़ेगी। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पेरिस खेलों में अंतिम 8 में फ्रांस या नीदरलैंड से भिड़ेगी।

गुरुवार को पेरिस ओलंपिक के आगाज से पहले भारतीय तीरंदाजी टीम ने रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया। भारतीय शीर्ष वरीयता प्राप्त धीरज बोम्मदेवरा पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग दौर में चौथे स्थान पर रहे। धीरज ने 681 अंक हासिल किए, जबकि उनके हमवतन तरूणदीप राय 764 अंकों के साथ अंतिम स्टैंडिंग में 14वें स्थान पर रहे। प्रवीण जाधव का प्रदर्शन भूलने वाला रहा और भारतीय तीरंदाज 658 अंकों के साथ 39वें स्थान पर रहे। धीरज, राय और जाधव की तिकड़ी ने भारत को 2013 अंकों की संयुक्त संख्या के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। चीन से ऊपर रहते हुए, भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तुर्किये बनाम कोलंबिया मैच के विजेता से भिड़ेगी।

Advertisement

तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भारत का प्रदर्शन

  • अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा ने मिश्रित तीरंदाजी टीम स्पर्धा में राउंड 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है
  • धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव ने पुरुष तीरंदाजी टीम स्पर्धा में भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया।
  • अंकिता 666 अंकों के साथ महिलाओं की तीरंदाजी रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं
  • तीरंदाज अंकिता (11), भजन कौर (22) और दीपिका कुमारी (23) ने भारत की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
  • तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला फ्रांस बनाम नीदरलैंड्स मैच की विजेता से होगा।

बता दें कि भारतीय महिला और पुरुष तीरंदाजी टीम पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से महज दो कदम दूर है। उनके सामने फिलहाल क्वार्टर फाइनल मैच जीतने की चुनौती है। 

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी, 17 दिन चलेगा खेलों का महाकुंभ; भारत का पूरा शेड्यूल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 07:39 IST