अपडेटेड 31 July 2024 at 20:25 IST

Paris Olympics 2024: विजयी रथ पर सवार नोवाक जोकोविच, मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम

पूर्व नंबर 1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में विजयी रथ पर सवार हैं। नडाल के बाद उन्होंने डोमिनिक कोपफर को हराया है।

Follow :  
×

Share


नोवाक जोकोविच पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में | Image: AP

Paris Olympics 2024: दुनिया के पूर्व नंबर-1 और सर्बिया (Serbia) के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में विजय क्रम जारी है। जोकोविच ने बुधवार को टेनिस स्पर्धा के मेंस सिंगल्स में जर्मनी के डोमिनिक कोपफर पर 7-5, 6-3 से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली। 

जोकोविच ने इस तरह चौथी बार ओलंपिक एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई और अब उनकी निगाहें अपना पहला गोल्ड मेडल जीतने पर लगी होंगी, क्योंकि यही पदक उनकी कैबिनेट में मौजूद नहीं है। रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुका ये 37 वर्षीय खिलाड़ी बीजिंग 2008 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

इस दफा टेनिस मुकाबले रोलां गैरों में हो रहे हैं, जहां जोकोविच तीन बड़े खिताब जीत चुके हैं। अब गुरुवार को उनका सामना स्टेफानोस सिटसिपास से होगा, जिन्हें जोकोविच ने 2021 में कोर्ट फिलिप चार्टियर पर हुए फाइनल में हराया था। सिटसिपास ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज को 7-5, 6-1 से हराया।

अभी दो दिन पहले ही नोवाक जोकोविच ने पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल को धूल चटाई थी। पेरिस ओलंपिक 2024 में टेनिस के मेंस सिंगल्स में सोमवार, 29 जुलाई को राफेल नडाल को नोवाक जोकोविच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। नडाल ने दूसरे सेट में वापसी की थी, लेकिन वो मैच नहीं जीत पाए। मुकाबले में जोकोविच ने बाजी मारी। जोकोविच ने नडाल को पहले सेट में 6-1 और दूसरे सेट में 6-4 से हराया और तीसरे राउंड में जगह बनाई, जहां आज उनका सामना जर्मनी के डोमिनिक कोपफर से हुआ और जोकोविच ने उन्हें भी हरा दिया। 
 

ये भी पढ़ें- औरत से भिड़ेगा आदमी! Paris Olympics में गजब हो गया; सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर काटा बवाल
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 20:25 IST