अपडेटेड 3 July 2024 at 14:38 IST
'सबको स्पष्ट करना चाहता हूं कि...' Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा ने क्यों दी सफाई?
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत में अब बस कुछ दिन और बचे हैं, लेकिन इससे पहले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा किसी बात को लेकर सफाई दी है।
Paris Olympics: भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) आगामी पेरिस ओलंपिक को कड़ी तैयारी कर रहे हैं। अपने दूसरे ओलंपिक गोल्ड मेडल के लिए नीरज चोपड़ा दिन-रात एक कर रहे हैं। उनकी मेहनत और लग्न की हर कोई दाद दे रहा है।
फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में 2024 ओलंपिक खेलों (Olympics 2024) के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में भारतीय एथलीटों की तैयारियां जोरों पर हैं। ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने के लिए भारतीय एथलीट पसीना बहा रहे हैं। एक बार फिर सबकी नजरें गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर रहने वाली हैं, क्योंकि उनसे एक बार फिर ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाने की उम्मीदें हैं, लेकिन ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
नीरज चोपड़ा ने क्यों दी सफाई?
भारतीय दिग्गज जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से ठीक पहले सफाई दी है, लेकिन ये मामला क्या है, आपको वो बताते हैं। दरअसल नीरज ने ओलंपिक से ठीक पहले पेरिस में हो रही डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने को लेकर बयान दिया है। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस इवेंट में न खेलने की वजह बताई है।
पेरिस डायमंड लीग में क्यों नहीं खेल रहे?
सभी को नमस्कार। बस स्पष्ट करना चाहता हूं कि पेरिस डायमंड लीग इस सीजन मेरे प्रतियोगिता कैलेंडर का हिस्सा नहीं थी। मैंने इसे नाम वापस नहीं लिया है। मैं ओलंपिक खेलों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद और प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं।
नीरज ने 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए साफ कहा है कि पेरिस डायमंड लीग उनके इवेंट शेड्यूल का हिस्सा नहीं थी, इसलिए वो इसमें नहीं खेल रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं थीं कि जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में असहजता के कारण नीरड चोपड़ा पेरिस डायमंड लीग (Paris Diamond League) में हिस्सा नहीं लेंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 14:38 IST