अपडेटेड 30 July 2024 at 23:28 IST

Paris Olympics 2024 की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर का बड़ा खुलासा, पीवी सिंधू के लिए बनाया था फर्जी अकाउंट

पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने खुलासा किया है कि उन्होंने पीवी सिंधू के लिए फेक अकाउंट बनाया था।

Follow :  
×

Share


मनु भाकर ने किया बड़ा खुलासा | Image: AP

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में एक नहीं 2-2 मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर की हर जगह तारीफ हो रही है। पेरिस से लेकर भारत तक 22 साल की मनु वाहवाही बटोर रहीं हैं, क्योंकि उन्होंने 2024 पेरिस में दो मेडल जीतकर इतिहास रचा है। 

दरअसल मनु भाकर आजाद भारत में ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं। अपनी इस शानदार उपलब्धि के बाद मनु भाकर काफी खुश हैं, लेकिन इस खुशी के बीच मनु भाकर ने एक बड़ा खुलासा किया है। शूटिंग में हमवतन सरबजोत सिंह के साथ मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने भारतीय मीडिया से बातचीत की और इस दौरान मनु ने एक बड़ा खुलासा किया। 

पीवी सिंधू के लिए बनाया था फेक अकाउंट

दरअसल मनु भाकर ने एक भारतीय मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान ये खुलासा किया कि उन्होंने एक बार भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के लिए फेक अकाउंट बनाया था। उन्होंने ऐसा सोशल मीडिया पर पीवी सिंधू के बचाव के लिए किया था। मनु भाकर ने कहा- 

मैंने एक बार पीवी सिंधू को ऑनलाइन ट्रोल्स होने से बचाने के लिए फेक अकाउंट बनाया था। 

सिंधू ने भी दी प्रतिक्रिया

पीवी सिंधू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 

हाहा क्या प्रिय। 2 ओलंपिक पदक क्लब में आपका स्वागत है मनु। अभी आगे और हैं। 

सिंधू और चोपड़ा को बताया आइडल

मनु बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी है। मनु ने कहा कि सिंधू और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा उनके आदर्श हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को वैश्विक मंच पर साबित किया है। इस युवा निशानेबाज ने कहा कि वो हमेशा नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधू जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेती हूं। वो उनके सीनियर रहे हैं और वो खुद की उनसे तुलना नहीं कर सकतीं।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics BREAKING: भारतीय हॉकी टीम ने मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम, क्वार्टरफाइनल में एंट्री

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 23:15 IST