अपडेटेड 30 July 2024 at 23:04 IST
Paris Olympics BREAKING: भारतीय हॉकी टीम ने मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम, क्वार्टरफाइनल में एंट्री
पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने खेलों के इस महाकुंभ के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है और इसी के साथ टीम ने मेडल (Medal) की ओर एक और कदम बढ़ाया है।
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में पूल बी में है और भारत ने आज मंगलवार को अपना तीसरा मैच खेला, जिसमें भारत ने आयरलैंड को धूल चटाई। भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया, लेकिन टीम इंडिया को क्वार्टर फाइनल में जगह सिर्फ अपनी इस जीत के कारण नहीं, बल्कि अर्जेंटीना की न्यूजीलैंड पर जीत के साथ मिली है।
सोशल मीडिया पर पेरिस ओलंपिक का हॉकी के पूल बी की तालिका शेयर की जा रही है, जिसमें भारत के आगे Q लिखा आ रहा है। यानि भारत ने आधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर लिया है। अर्जेंटीना की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत फिलहाल पूल बी में बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से एक मैच ज्यादा खेलकर पहले स्थान पर है। बता दें कि हर पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
कब होंगे मेडल मैच?
Advertisement
पेरिस ओलंपिक में हॉकी के मेडल मैचों की बात करें तो ये 8 अगस्त को होंगे। 8 अगस्त, गुरुवार को पहले गोल्ड मेडल और फिर ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा। देशवासियों को भारतीय हॉकी टीमों से काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने पिछले ओलंपिक यानि 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
ये भी पढ़ें- कौन हैं सरबजोत सिंह? जिन्होंने मनु भाकर के साथ जीता ब्रॉन्ज मेडल; कोच ने बताया सफलता का राज
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 23:03 IST