अपडेटेड 30 July 2024 at 07:02 IST

Paris Olympics 2024: भारत की मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, इस खेल में पहली बार जगी मेडल की उम्मीद

Manika Batra Table Tennis Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया।

Follow :  
×

Share


Manika Batra | Image: Olympics.com

Manika Batra Table Tennis: पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया। 29 वर्षीय बत्रा ने सोमवार को  फ्रांस की उच्च रैंकिंग वाली पृथिका पावाडे को 4-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इसके साथ ही मनिका बत्रा ओलंपिक खेलों की एकल प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मनिका बत्रा ने 19 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी पावाडे के खिलाफ 11-9 11-6 11-9 11-7 से जीत दर्ज की। दिलचस्प बात ये भी है कि पावाडे के माता-पिता 2003 में फ्रांस में स्थानांतरित होने से पहले मूल रूप से पुडुचेरी के थे।

मनिका बत्रा ने बढ़ाई मेडल की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक में मनिका बत्रा सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं। पेरिस ओलंपिक में वो एक कदम और आगे निकल गई हैं और जिस तरह से खेल रही हैं उसको देखते हुए लगता है कि भारत की झोली में एक और मेडल ज्यादा दूर नहीं है। बता दें कि टेबल टेनिस की ताजा रैंकिंग में मनिका 28वें नंबर पर हैं, जबकि सोमवार को उन्होंने 12वें रैंक की खिलाड़ी को हराकर सनसनी मचा दी। प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में मनिका बत्रा का सामना मिउ हिरानो या चेंगझू झू में से किसी एक से होगा।

Olympics

मनु भाकर जीतेंगी एक और ब्रॉन्ज!

मंगलवार को शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और क्वालिफाइंग राउंड में 10वां स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये मुकाबला मंगलवार, 30 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।

इसे भी पढ़ें: मनु भाकर जीतेंगी एक और ब्रॉन्ज मेडल! शूटिंग में सरबजोत के साथ किया कमाल, जानें कब होगा मैच


 

 

 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 07:02 IST