sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 29th 2024, 14:17 IST

मनु भाकर जीतेंगी एक और ब्रॉन्ज मेडल! शूटिंग में सरबजोत के साथ किया कमाल, जानें कब होगा मैच

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Manu Bhaker
India's Manu Bhaker, left, and teammate Sarabjot Singh compete in the 10m air pistol mixed team qualification round at the 2024 Summer Olympics | Image: AP

Manu Bhaker-Sarabjot Singh Shooting: करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों की जुबां पर अभी एक ही नाम है, मनु भाकर। जी हां पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला शूटर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। लेकिन पेरिस में उनका सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है। मंगलवार को शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और क्वालिफाइंग राउंड में 10वां स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये मुकाबला मंगलवार, 30 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा। 

मनु भाकर ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी। भारत को उन्होंने ओलंपिक की निशानेबाजी रेंज पर 12 साल बाद पदक दिलाया था।

मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया से होगा । वहीं भारत की रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रही।

20 वर्ष की रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 145 . 3 स्कोर किया । वह दस शॉट के बाद सातवें स्थान पर थी जब एलिमिनेशन शुरू हुआ। इसके बाद उसने 10.5 का शॉट लगाकर छठा स्थान हासिल किया और नॉर्वे की हेग लीनेट डस्टाड बाहर हो गई । अगले शॉट पर रमिता बाहर हुई। रविवार को क्वालीफिकेशन में वह पांचवें स्थान पर रही थी।

हांगझोउ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मेहुली घोष और तिलोत्तमा सेन को घरेलू ट्रायल में हराकर पेरिस का टिकट कटाया था ।

(भाषा इनपुट की मदद से)

अन्य स्पोर्ट्स न्यूज़ | Trending other Sports News, अन्य खेल समाचार हिन्दी में, क्रिकेट समाचार, खेल की खबरें | Republic Bharat
 

पब्लिश्ड July 29th 2024, 13:48 IST