अपडेटेड July 29th 2024, 14:17 IST
Manu Bhaker-Sarabjot Singh Shooting: करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों की जुबां पर अभी एक ही नाम है, मनु भाकर। जी हां पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला शूटर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। लेकिन पेरिस में उनका सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है। मंगलवार को शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और क्वालिफाइंग राउंड में 10वां स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये मुकाबला मंगलवार, 30 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।
मनु भाकर ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी। भारत को उन्होंने ओलंपिक की निशानेबाजी रेंज पर 12 साल बाद पदक दिलाया था।
मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया से होगा । वहीं भारत की रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रही।
20 वर्ष की रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 145 . 3 स्कोर किया । वह दस शॉट के बाद सातवें स्थान पर थी जब एलिमिनेशन शुरू हुआ। इसके बाद उसने 10.5 का शॉट लगाकर छठा स्थान हासिल किया और नॉर्वे की हेग लीनेट डस्टाड बाहर हो गई । अगले शॉट पर रमिता बाहर हुई। रविवार को क्वालीफिकेशन में वह पांचवें स्थान पर रही थी।
हांगझोउ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मेहुली घोष और तिलोत्तमा सेन को घरेलू ट्रायल में हराकर पेरिस का टिकट कटाया था ।
पब्लिश्ड July 29th 2024, 13:48 IST