अपडेटेड 1 August 2024 at 16:48 IST
Paris Olympics 2024 में इंडिया Vs इंडिया, दोनों तरफ होंगे स्टार; एक की जीत पक्की दूसरे की हार
पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को इंडिया बनाम इंडिया देखने को मिलने वाला है। बैडमिंटन में दो भारतीय एकदूसरे के सामने होंगे।
Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में खेलों का महाकुंभ जारी है। हर दिन रोमांच का जबरदस्त डोज मिल रहा है। वहीं भारत की बात करें तो अब उसके खाते में 3 मेडल हो गए हैं। भारत (India) ने खेलों के छठे दिन गुरुवार, 1 अगस्त को 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) का तीसरा मेडल जीता।
भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और मेडल के लिए जी जान लगा रहे हैं। नतीजतन तीन एथलीटों को पदक जीतने में सफलता हासिल हुई है, लेकिन पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में अब इंडिया (India) बनाम इंडिया (India) देखने को मिलने वाला है। मौजूदा ओलंपिक (Olympics) में ये पहली बार होगा कि भारतीय ही एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होंगे। दोनों तरफ स्टार होंगे, लेकिन एक की जीत और एक की हार पक्की है।
दो खिलाड़ी एकदूसरे से भिड़ेंगे
बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में आज यानि गुरुवार को बैडमिंटन में दो भारतीय आपस में टकराने वाले हैं। बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स (Men's Singles) में भारत के दो स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय (HS Prannoy) एक-दूसरे के सामने होंगे। लक्ष्य और प्रणय के बीच राउंड ऑफ 16 में भिड़ंत होने वाली है। मुकाबला आज भारतीय समयानुसार करीब शाम 6 बजे शुरू होगा।
एक भारतीय की हार और एक की जीत तय है। यानि लक्ष्य या प्रणय में से कोई एक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगा और मेडल की दावेदारी मजबूत करेगा। रैंकिंग की बात करें तो एचएस प्रणय आगे हैं। उनकी रैंकिंग 13 है, जबकि लक्ष्य 22वें नंबर के खिलाड़ी हैं। दोनों की उम्र में भी बहुत फर्क है। प्रणय 32 साल के हैं और अनुभवी हैं, जबकि लक्ष्य 22 साल के हैं और युवा खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने पिछले मैचों में जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 16:48 IST