अपडेटेड 1 August 2024 at 17:00 IST
2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का विजयी रथ रुक गया है। भारत (India) को अपने चौथे ग्रुप स्टेज में हार का सामना करना पड़ा है, हालांकि भारत (India) ने वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम (Belgium) के पसीने छुड़ा दिए, जिसे भारत को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की अगुवाई वाली भारतीय मेंस हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) को गुरुवार को बेल्जियम (Belgium) के खिलाफ कांटे के मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय हॉकी टीम ने मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। वहीं भारत का डिफेंस भी मजबूत दिखा, जिससे बेल्जियम पहले क्वार्टर में गोल नहीं कर सका। पहला क्वार्टर गोल रहित रहा, लेकिन दूसरे क्वार्टर की भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। 18वें मिनट में ही फॉरवर्ड अभिषेक (Abhishek) ने शानदार गोल दाग कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी, लेकिन तीसरा क्वार्टर बेल्जियम के नाम रहा। दुनिया की नंबर-1 टीम बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर में न केवल वापसी की, बल्कि 2 गोल करके 2-1 की लीड ले ली, जो अंत तक बरकरार रही। बेल्जियम ने 33वें और 44वें मिनट में ये गोल दागे और 2-1 से मैच जीत लिया, लेकिन भारतीय टीम ने उसके पसीने छुड़ा दिए।
बेल्जियम को भारत के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह आज के मैच में गोल करने में विफल रहे। इससे पिछले मैचों में उन्होंने कम से कम एक गोल दागा। आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में तो उन्होंने 2 गोल दागे थे और भारत 2-0 से जीता था। भारत का अगला मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है, जो 2 अगस्त को खेला जाएगा, भारतीय टीम हालांकि क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है।
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 16:15 IST