अपडेटेड 29 July 2024 at 21:33 IST

Paris Olympics के तीसरे दिन बैंडमिंटन में लक्ष्य सेन को मिली सफलता, कैरेगी को सीधे सेटों में हराया

ओलंपिक में डेब्यू कर रहे भारत के शटलर लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत से उबरकर पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में हरा दिया।

Follow :  
×

Share


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन | Image: X@BAI

Paris Olympics: ओलंपिक में पदार्पण कर रहे भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत से उबरकर सोमवार को यहां पेरिस ओलंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में हरा दिया।

लक्ष्य ने ग्रुप के अपने पहले मैच में रविवार को केविन कोर्डन को हराया था लेकिन गुआटेमाला के खिलाड़ी के कोहनी की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटने के बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया। इस तरह ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों के बीच चुनौती की है जबकि पहले चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे।

भारत के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी कैरेगी को 43 मिनट में 21-19, 21-14 से शिकस्त दी। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 31 जुलाई को इंडोनेशिया के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। यह मुकाबला ग्रुप एल से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ी का फैसला करेगा।

कैरेगी के खिलाफ लक्ष्य से आसान जीत दर्ज करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन बेल्जियम के खिलाड़ी से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, विशेषकर पहले गेम में। लक्ष्य ने काफी सहज गलतियां भी की जिससे उनकी राह मुश्किल हुई। उन्होंने कई शॉट नेट पर और बाहर मारकर अंक गंवाए। कैरेगी ने पहले गेम में लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर अधिकांश समय बढ़त बनाए रखी लेकिन भारतीय खिलाड़ी महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखकर जीत दर्ज करने में सफल रहा।

राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद कुछ सहज गलतियां की जिससे कैरेगी 8-5 से बढ़त बनाने में सफल रहे। लक्ष्य ने इस दौरान कुछ शॉट बाहर मारे जबकि कैरेगी के क्रॉस कोर्ट स्मैश भी दमदार थे।

बेल्जियम का खिलाड़ी क्रॉस कोर्ट स्मैश से अंक जुटाकर ब्रेक तक 11-8 से आगे रहा। लक्ष्य ने वापसी करते हुए 8-12 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 11-12 किया। उन्होंने कैरेगी को लगातार दबाव में रखा और स्कोर पहले 14-15 और फिर 16-17 करने में सफल रहे। भारतीय खिलाड़ी ने अंतत: 18-18 के स्कोर पर बराबरी हासिल की। लक्ष्य ने कैरेगी के शॉट बाहर मारने पर 20-19 के स्कोर पर गेम प्वाइंट हासिल किया और फिर दमदार स्मैश के साथ पहला गेम 22 मिनट में अपने नाम किया।

लक्ष्य ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहले गेम में लय हासिल करना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन मैंने वापसी की और अंत तक अपनी लय बनाए रखी। मैंने परफेक्ट गेम खेलने की कोशिश नहीं की लेकिन मैंने ज्यादा शॉट खेलने की कोशिश की और जब भी मौका मिला तो मैंने मौके का फायदा उठाया।’’ दूसरे गेम में लक्ष्य शुरुआत से ही हावी रहे। उन्होंने 7-2 की बढ़त बनाई और फिर ब्रेक तक 11-4 से आगे थे। कैरेगी ने ब्रेक के बाद स्कोर 10-14 किया लेकिन लक्ष्य ने 20-14 के स्कोर पर छह मैच प्वाइंट हासिल किए और कैरेगी ने अगले ही अंक पर बाहर शॉट मारकर गेम और मैच लक्ष्य की झोली में डाल दिया।

लक्ष्य ने कहा, ‘‘आज का मैच अच्छा रहा, खास तौर पर पहला गेम, जिस तरह से मैंने अंक हासिल किए उससे खुश हूं। दूसरे गेम में मैं काफी नियंत्रण में था। अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना अच्छा लगा, खास तौर पर बहुत सारे भारतीय दर्शकों के सामने जो मेरा समर्थन करने आए थे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या पहले मैच के परिणाम के रद्द होने से उन पर कोई असर पड़ा, लक्ष्य ने कहा, ‘‘मैंने इसे सिर्फ एक अभ्यास मैच के तौर पर लिया, अब मेरे लिए एक बार में सिर्फ एक मैच पर ध्यान केंद्रित करने का समय है। मैं आराम करूंगा, उबरने पर ध्यान दूंगा और क्रिस्टी के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल खबर देखी और हम कुछ नहीं कर सकते थे। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। इसके अलावा मेरा ध्यान अगले मैच पर केंद्रित है।’’

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 LIVE: लक्ष्य सेन को मिली जीत, सात्विक-चिराग ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 21:33 IST