अपडेटेड 27 June 2024 at 20:14 IST
किरण पहल ने महिलाओं की 400 मीटर में स्पर्धा में हासिल किया ओलंपिक कोटा
पेरिस ओलंपिक को लेकर भारतीय एथलीटों की तैयारियां तेज हैं। इस बीच भारतीय धाविका किरण पहल ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।
Paris Olympics 2024: हरियाणा की किरण पहल (Kiran Pahal) ने गुरुवार को पंचकुला में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में 50.92 सैकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए क्वालीफाई कर लिया।
महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में क्वालीफाइंग मार्क 50.95 सैकेंड था, जिससे किरण अगले महीने होने वाले ओलंपिक (Olympics) के लिए कोटा हासिल करने में सफल रही। ये इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ समय था और इसके साथ ही वो 51 सैकेंड से कम समय में रेस पूरी करने वाली दूसरी भारतीय महिला भी बनीं।
वो गुजरात की देवी अनिबा जाला से आगे रहीं, जिन्होंने 53.44 सेकेंड के समय से दूसरा स्थान प्राप्त किया। केरल की स्नेहा के 53.51 सेकेंड से तीसरे स्थान पर रहीं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 20:14 IST