अपडेटेड 3 July 2024 at 20:06 IST
Olympics से पहले हॉकी कप्तान हरमनप्रीत ने क्यों कहा? 'देश और सीनियर खिलाड़ियों का सच्चा सम्मान होगा'
Olympics से पहले हरमनप्रीत ने क्यों कहा? 'देश और सीनियर खिलाड़ियों का सच्चा सम्मान होगा'
Paris Olympics 2024: भारतीय मेंस हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) आगामी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बेताब हैं, जो देश और इस खेल दिग्गज खिलाड़ियों के लिए सच्चा सम्मान होगा।
ओलंपिक (Olympics) में 8 बार के चैंपियन भारत ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीत कर 41 सालों के लंबे इंतजार को खत्म किया था। हरमनप्रीत (Harmanpreet) की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में गोल्ड मेडल जीतना है।
हरमनप्रीत ने जिओ सिनेमा के एक कार्यक्रम में कहा-
हम अपने इतिहास और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। गोल्ड मेडल जीतना भारत और हमारे सीनियर खिलाड़ियों के लिए सच्चा सम्मान होगा।
पूर्व कप्तान मनप्रीत ने क्या कहा?
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। मनप्रीत ने कहा-
दाहिनी तरफ जब मैंने तिरंगा देखा तो मुझे लगा कि अगली बार हम अधिक मेहनत करके अपने तिरंगा को बीच में देख सकते हैं और तब हमारा राष्ट्रगान भी बज रहा होगा। ये हमारी यात्रा की शुरुआत है।
अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा-
आपको हराने के लिए कहीं कोई कड़ी मेहनत कर रहा है। यह सोचकर मैं और कड़ी मेहनत करने लग जाता हूं। जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो यह सोचता हूं कि मुझे अपने देश के एक अरब 40 करोड लोगों को निराश नहीं करना है।
बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 26 जुलाई से खेलों का आगाज होगा और 11 अगस्त को समापन होगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 20:06 IST