अपडेटेड 29 July 2024 at 18:41 IST

अर्जेंटीना से हार रहा था भारत, आखिरी मिनट पर इस 'जादुई' गोल से हर मन को जीत गए हरमनप्रीत, मैच ड्रॉ

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने अपने दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) के साथ 1-1 के ड्रॉ के साथ मुकाबला खत्म किया।

Follow :  
×

Share


IND vs ARG Match Draw in Hockey | Image: X/@sportwalkmedia

IND vs ARG in Hockey: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने अपने दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) के साथ 1-1 के ड्रॉ के साथ मुकाबला खत्म किया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने अर्जेंटीना के खिलाफ आखिरी मिनटर में पेनाल्टी शूट के दौरान गोल कर मुकाबले में बराबरी कर ली।

सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में भारत भले ही अर्जेंटीना के साथ 1-1 पॉइंट शेयर किया हो, लेकिन इसे किसी जीत से कम नहीं माना जाएगा। मैच के 58 मिनट तक पीछे रहने के बाद बराबरी पर मैच खत्म करना वाकई अद्भुत रहा। कप्तान हरमनप्रीत ने जिस तरह से आखिरी मिनट पर गोल किया, उसे देखकर सबके मन से बस एक ही बात निकली की वाह हमनप्रीत आपने तो हर मन को जीत लिया। 

Olympics

58वें मिनट तक टीम इंडिया एक गोल से पीछे चल रही थी। यहीं भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से हरमनप्रीत ने तीसरे प्रयास में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद गोल नहीं हो सका और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। अपने पिछले और पहले मैच में भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था।

Hockey

तब हमारी टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी सीटी बजने से डेढ मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के ही गोल के दम पर न्यूजीलैंड को हराया था। अब दूसरे मैच में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद 30 जुलाई को भारत का तीसरा मैच आयरलैंड से होगा, जिसे कमजोर आंकने की गलती भारत कतई नहीं करेगा। 

दोनों टीमों ने खेली आक्रामक हॉकी 

अर्जेंटीना ने इस मुकाबले में भारत को लंबे समय तक गोल से दूर रखा। इसका बहुत बड़ा कारण रहे अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंतियागो तोमास, जिन्होंने भारतीय टीम द्वारा किए गए लगातार हमलों से अपनी टीम को महरूम रखा। अर्जेंटीना ने इस मैच की तेज शुरुआत की और आक्रामक हॉकी खेली। इस मैच में दोनों ही टीमों ने अटैकिंग मोड की हॉकी खेली। भारत को नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था। इस समय कप्तान हरमनप्रीत मैदान पर मौजूद नहीं थे। भारत अपने इस मौके को भुनाने में नाकामयाब रहा। कुछ देर बाद अभिषेक ने राइट कॉर्नर से रिवर्स हिट पर गोल करने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 13वें मिनट में जब अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला तो एक बात का डर था कि कहीं अर्जेंटीना गोल न कर दे। लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने विपक्षी मनसूबों पर पानी फेर दिया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।

आखिरी क्वार्टर में पलटा मैच

ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना टोक्यो ओलिंपिक के पूल चरण में भारत से 1-3 से मिली हार का बदला चुकता कर लेगा, लेकिन तभी  किस्मत ने भारत का साथ दिया और 59वें मिनट में अहम पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय टीम पेनल्टी स्ट्रोक की मांग कर रही थी, लेकिन रेफरल के बाद कार्नर दिया गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस बार कोई गलती न करते हुए गोल किया और इस मुकाबले को 1-1 से ड्रॉ किया। 

ये भी पढ़ें- 'महाभारत' के अर्जुन की तरह निशाना साध रहे थे बबूता, आखिरी शूट में की गलती और टूटा मेडल जीतने का सपना | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 18:21 IST