अपडेटेड 1 July 2024 at 20:28 IST
'वर्तमान में रहें और…', अभिनव बिंद्रा की ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अहम सलाह
व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने भारतीय खिलाड़ियों को अहम सलाह दी है।
Paris Olympics 2024: भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) को बखूबी पता है कि शीर्ष स्तर पर दबाव का सामना कैसे करना है और उन्होंने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को वर्तमान में रहने और खुले दिमाग से खेलने की सलाह दी।
बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले बिंद्रा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में बिताए समय का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए। उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (IAF) की ओर से सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा-
मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देना चाहता हूं। उन्होंने इतनी स्पर्धाओं में लगातार अच्छा खेलकर वैसे ही हमें गौरवान्वित किया है। अब विश्व स्तर पर छा जाने का समय है। ओलंपिक खेलों का सर्वोच्च मंच है। पूरी दुनिया उनका स्वागत करने को तत्पर है। पूरा देश चाहता है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें।
'वर्तमान में रहें और मेहनत पर भरोसा रखें'
बिंद्रा ने कहा-
मैं यही कहूंगा कि वर्तमान में रहें, अतीत या भविष्य का नहीं सोचें। खुले दिमाग से खेलें और अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। असली आत्मविश्वास उसी मेहनत से आता है जो आप इतने समय से कर रहे हैं।
दो बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने कहा कि टोक्यो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को जेवलिन में मिले गोल्ड मेडल से ट्रैक एंड फील्ड में बाकी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा-
हमारे एथलीट पेरिस में पदक जीतेंगे। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक के बाद से बाकी एथलीट भी प्रेरित हुए हैं।
वहीं एशियाई खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट किशोर जेना ने कहा-
हमें देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। ये खुशी की बात है कि इतने खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। हमें अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।
बता दें कि 2024 ओलंपिक खेलों का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में होना है। 26 जुलाई को खेलों का आगाज होगा, जबकि 11 अगस्त को इसका समापन होगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 20:28 IST