अपडेटेड 25 July 2024 at 21:34 IST

Paris Olympics 2024: नागल को मिला मुश्किल ड्रॉ, बोपन्ना-बालाजी की फ्रांस की जोड़ी से भिड़ंत

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को 2024 पेरिस ओलंपिक में मुश्किल ड्रॉ मिला है। उनका सामना फ्रांस के मोटेट कोरेंटिन से होगा, जो मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।

Follow :  
×

Share


भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल | Image: PTI-File

Paris Olympics 2024: भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में मुश्किल ड्रॉ मिला है। 26 साल के सुमित पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान फ्रांस (France) के मोटेट कोरेंटिन के खिलाफ शुरू करेंगे, जिसे वो अप्रैल में हरा चुके हैं और अगर वो पहले दौर का मुकाबला जीत जाते हैं तो उनका सामना आस्ट्रेलिया के छठे नंबर के एलेक्स डि मिनौर से हो सकता है।

विश्व रैंकिंग में 80वें स्थान पर काबिज नागल का मोटेट के खिलाफ रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी का है। मोटेट एटीपी एकल चार्ट में उनसे 12 पायदान ऊपर हैं। पहले दौर की बाधा पार करने के बाद नागल दूसरे दौर में विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे डि मिनौर से भिड़ सकते हैं।

बोपन्ना-बालाजी की जोड़ी का किससे मुकाबला?

पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी का सामना फ्रांस के फैबियन रेबॉल और एडोआर्ड रोजर वासेलिन की जोड़ी से होगा। बोपन्ना का यह ओलंपिक पदक जीतने का अंतिम मौका है। वह 2016 रियो ओलंपिक की मिश्रित युगल स्पर्धा में सानिया मिर्जा के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हो रहा है। इसमें भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। सबकी नजरें एक बार फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर होंगी, जिनसे देशवासी एक और गोल्ड दिलाने की आस लगाए बैठे हैं। यूं तो पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है, लेकिन भारत ने अपना अभियान 25 जुलाई से शुरू किया है। भारत का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई से होगा, जो शूटिंग में होगा। 

भारत इस बार 16 खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में 47 महिलाएं और 65 पुरुष एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने पिछले ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भारतीय एथलीटों ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे, जिसमें जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का गोल्ड भी शामिल था। ये भारत का ओलंपिक में बेस्ट प्रदर्शन था, लेकिन इस बार देश को भारतीय खिलाड़ियों से और ज्यादा की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: डेब्यू हो तो ऐसा... पहली बार ओलंपिक खेल रही इस खिलाड़ी ने मचाई सनसनी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 21:34 IST