अपडेटेड 4 August 2024 at 18:25 IST
'भारत सेमीफाइनल जा रहा है...'बस इतना बोल फूट-फूटकर रोने लगे कमेंटेटर, VIDEO देख हर भारतीय होगा भावुक
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक का इतिहास दोहराते हुए ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में क्वालिफाई किया।
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में रविवार, 4 अगस्त को भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक का इतिहास दोहराते हुए ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और इस खेल के साथ हर भारतवासी के इमोशन्स जुड़े हुए हैं।
भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को जिस वक्त हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की उस समय जियो सिनेमा पर कमेंट्री कर रहे सुनील तनेजा बेहद भावुक हो गए। सुनील तनेजा अपने आंसूओं पर काबू नहीं रख पाए और वे फूट-फूट कर रोने लगे। सोशल मीडिया पर सुनील तनेजा का ये इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली भारतीय हॉकी टीम
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि, 17वें मिनट में भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब अमित रोहितदास को रेड कार्ड थमाया गया। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और भारत को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। लेकिन भारत ने हार नहीं मानी और दोगुनी ताकत के साथ ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबला खेला।
मुकाबले का सबसे रोमांचक मोड़ रहा पेनाल्टी शूटआउट। 1-1 से बराबरी के बाद मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट से निकलना तय हुआ। ग्रेट ब्रिटेन ने शूटआउट की शुरुआत की और पहले मौके पर जेम्स ऑनरी ने गोल कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने भी अपने मौके को भुनाया और गोल कर दिया। ग्रेट ब्रिटेन के लिए फिर जैक वैलेस ने गोल कर दिया। सुखजीत सिंह ने फिर टीम इंडिया को बराबरी दिला दी। तीसरे शॉट में कोनोर विलियमसन गेंद को बाहर मार बैठे। भारत के लिए ललित उपाध्याय ने गोल कर उसे 3-2 से आगे कर दिया। श्रीजेश ने अगला गोल बचाया और फिर राजपाल ने गोल कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
फूट-फूट के रोने लगे कमेंटेटर सुनील तनेजा
कॉमेंट्री बॉक्स में हॉकी के एक सबसे प्रतिष्ठित कॉमेंटेटर सुनील तनेजा बैठे थे। उनकी आवाज रूंध गई। वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे। भारतीय टीम की जीत के बाद वे निःशब्द हो गए। फिर उन्होंने अपने आप को तैयार किया और श्रीजेश की तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिया। सुनील तनेजा ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में भी कॉमेंट्री की थी। वहां भी जब भारत ने मेडल जीता तो तनेजा भावुक हो गए और अपनी आंसू नहीं रोक पाए थे।
श्रीजेश की तारीफ करते हुए तनेजा ने कहा कि हॉकी के जादूगर कहलाने वाले मेजर ध्यानचंद, बलविंदर सिंह सीनियर, मोहम्मद शाहिद, धनराज पिल्लै जैसे कुछ लीजेंड्स होते हैं लेकिन कुछ श्रीजेश जैसे खिलाड़ी होते हैं। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला अर्जेंटीना या जर्मनी के साथ होगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 August 2024 at 18:25 IST