अपडेटेड 3 August 2024 at 19:47 IST

आनंद महिंद्रा ने Paris Olympics में इतिहास रचने वाले लक्ष्य सेन के खिलाफ केस करने की क्यों कही बात?

भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 2024 पेरिस ओलंपिक में कमाल किया है, लेकिन आनंद महिंद्रा ने उनके खिलाफ केस दायर करने की बात कही है।

Follow :  
×

Share


लक्ष्य सेन को लेकर आनंद महिंद्रा का बयान | Image: AP/X

Paris Olympics 2024: मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत (India) ने अब तक 3 मेडल जीते हैं। वहीं भारत कुछ पदकों से चूका भी है। कई खिलाड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच और कई फाइनल में हारे हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं।

भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में इतिहास रचा है। 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में वो कर दिखाया है, जो अब तक कोई पुरुष बैडमिंटन प्लेयर नहीं कर पाया। दरअसल लक्ष्य सेन ओलंपिक में बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। 

मेडल से सिर्फ एक कदम दूर

लक्ष्य सेन 2024 पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से महज एक कदम दूर हैं। जहां पूरा देश भारत के इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी का सपोर्ट कर रहा है और उनके लिए दुआएं मांग रहा है। वहीं भारत के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा उनके खिलाफ केस करने की बात कर रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने लक्ष्य के खिलाफ मुकदमा करने की बात क्यों कही है, आइए आपको बताते हैं। 

लक्ष्य के जादुई शॉट के हुए दीवाने

आनंद महिंद्रा ने लक्ष्य के खिलाफ केस की बात मजाक में कही है। दरअसल वो लक्ष्य के एक शॉर्ट के दीवाने हो गए हैं। लक्ष्य सेन ने 31 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में अपने ग्रुप स्टेज मैच में दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। मुकाबले के दौरान लक्ष्य ने एक ऐसा शॉट लगाया था, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। 

गैर वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-3 को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। लक्ष्य के एक जबरदस्त शॉट ने आनंद महिंद्रा को भी दीवाना बना दिया था। आनंद महिंद्रा ने लक्ष्य के इस शॉट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 

अगर मैं तुम्हारा प्रतिद्वंद्वी होता तो मैं फाउल-फाउल चिल्लाता और ये दावा करते हुए मुकदमा दायर करता कि मेरा सामना एक अप्राकृतिक प्रतिद्वंद्वी से हुआ, जिसके पास तीन बाजुएं थीं। 

लक्ष्य सेन को लेकर किया गया आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि आनंद महिंद्रा एक खेल प्रेमी हैं और भारतीय खिलाड़ियों का काफी सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: मेल Vs फिमेल बॉक्सिंग विवाद में कूदीं ये भारतीय एथलीट, दिया बड़ा बयान
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 19:47 IST