अपडेटेड 8 August 2024 at 18:26 IST

कौन हैं पहलवान अमन सहरावत? सेमीफाइनल में पहुंच दी बड़ी राहत, मेडल से एक कदम दूर, जानें अगला मैच कब

Paris Olympics: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान अबकारोव को पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Follow :  
×

Share


Aman Sehrawat | Image: Olympics

Who is Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, उस सदमे से शायद ही कोई भारतीय अभी तक उभर पाया है। लेकिन इस बीच ओलंपिक गेम्स के 13वें दिन भारत के पहलवान अमन सहरावत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अल्बानिया के पहलवान अबकारोव को हारकर भारत के दर्द पर मरहम का काम किया है।

अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान अबकारोव को पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अमन ने अबकारोव को 12-0 से हराया। अब अमन को सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी दमदार प्रस्तुति पेश करनी होगी। सेमीफाइनल में अमन का मुकाबला कब, कहां और किसके खिलाफ होने वाला है ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

अमन सेहरावत पहुंचे सेमीफाइल में 

अमन सहरावत अगर सेमीफाइनल में जीतते हैं तो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। फाइनल में पहुंचते ही उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी वो अगर जीते तो गोल्ड मेडल उनके नाम होगा।

कौन हैं अमन?

अमन का जन्म साल 2003 में झज्जर जिले में हुआ था। अमन एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। अमन ने अपना पहला खिताब साल 2021 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता था। अमन सहरावत का ओलंपिक तक पहुंचने का सफर इतना भी आसान नहीं रहा। बचपन में ही अमन ने अपने मां-बाप को खो दिया था।  इसके बावजूद अमन ने खुद को संभाला और कुश्ती में अपना करियर बनाया। अमन ने अपने करियर, पढ़ाई लिखाई के साथ बड़े भाई की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया। उन्होंने अपनी छोटी बहन की पढ़ाई का भी खर्च उठाया। अमन सहरावत के पास पैसे नहीं थे लेकिन इस खिलाड़ी ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती सीखी। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अमन ने कोच प्रवीन दहिया से कुश्ती के दांवपेंच सीखे और कड़ी मेहनत कर आज पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।  

सेमीफाइनल में अमन की किससे होगी भिड़ंत?

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट अमन सहरावत भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान हैं, जिन्होंने इस बार ओलंपिक में क्वालिफाई किया है। हरियाणा के झज्जर जिले से आने वाले अमन भारत के लिए यूथ लेवल पर कई मेडल्स जीत चुके हैं।21 साल के भारतीय पहलवान अमन सहरावत क्वार्टर फाइनल में अबकारोव को हराने के बाद आज रात यानी 8 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। उनका का ये मुकाबला रात 9:45 मिनट पर जापान के टॉप रेसलर राई हिगुची के खिलाफ होगा। अगर अमन इस मुकाबले में भी जीत हासिल करते हैं तो वे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे।  

ये भी पढ़ें- आज गोल्ड के लिए आज भिड़ेंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, इन 5 खिलाड़ियों से मिलेगी कांटे की टक्कर | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 18:26 IST