अपडेटेड 2 July 2024 at 17:37 IST

अनुभव कम, लेकिन जोश नहीं; बोलीविया को हराकर पनामा कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में

महज दूसरी बार टूर्नामेंट खेल रही पनामा की टीम ने कोपा अमेरिका में बोलीविया को हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Follow :  
×

Share


बोलीविया को हराकर पनामा कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में | Image: AP

COPA America: पनामा सोमवार को ओरलैंडो में ग्रुप सी मैच में बोलीविया को 3-1 से हराकर दूसरे स्थान पर रहते हुए पहली बार कोपा अमेरिका (COPA America) फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। पनामा क्वार्टर फाइनल में ग्रुप डी के विजेता से भिड़ेगा जो ब्राजील या कोलंबिया हो सकता है।

मैच का लेखा-जोखा

जोस फजार्डो ने लगातार दूसरे मैच में गोल दागते हुए 22वें मिनट में पनामा को बढ़त दिलाई। ब्रूनो मिरांडा ने 69वें मिनट में बोलीविया को बराबरी दिला दी। एडवर्डो गुइरेरो ने 79वें मिनट में पनामा को 2-1 की बढ़त दिलाई जबकि सेजार यानिस ने इंजरी टाइम के पहले मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।

डेनमार्क के कोच थॉमस क्रिस्टियनसन के मार्गदर्शन में पनामा की टीम सिर्फ दूसरी बार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में खेल रही है। ब्राजील की रैफरी एडिना आल्वेस और उनकी सहायक ब्राजील की नेउजा बैक और कोलंबिया की मेरी ब्लांको कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में मैदानी अधिकारी की भूमिका निभाने वाली सभी महिला अधिकारियों की पहली तिकड़ी बनी।

उरूग्वे की टीम ग्रुप सी में तीन मैच में 9 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। पनामा ने तीन मैच में दो जीत से छह अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अमेरिका की टीम तीन मैच में एक जीत से तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें- Team India Return: बारबाडोस से टीम इंडिया के साथ वापस नहीं आएंगे ये 5 खिलाड़ी, बड़ी है वजह

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 17:37 IST