अपडेटेड 1 July 2024 at 18:20 IST
Olympics से पहले नीरज चोपड़ा को लेकर आई बड़ी खबर, जिस इवेंट में जीता था गोल्ड; उसमें नहीं खेलेंगे
आगामी पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर आई है। वो एक बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे।
Neeraj Chopra: ओलंपिक (Olympics) से पहले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेकर बड़ी खबर आई है। ओलंपिक और विश्व चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में असहजता के कारण रविवार को होने वाली पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लेंगे।
पैर को मजबूत करने पर काम कर रहे नीरज
नीरज चोपड़ा ने ईएसपीएन से बातचीत में कहा कि वो ट्रेनिंग और थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले अपने पैर को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा-
मुझे थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले पैर को मजबूत करना होगा, क्योंकि उसी समय ग्रोइन में खिंचाव आता है। हम इस पर काम कर रहे हैं। मैं कुछ और टूर्नामेंट खेल सकता था और खेलना भी चाहता था, लेकिन मुझे लगा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर रुक जाना ही ठीक है।
पिछले महीने फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वो अब समझदार हो गए हैं और जोखिम नहीं लेते। उन्होंने कहा-
ओलंपिक में गोल्ड जीतने से पहले मैं हर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहता था। अब अनुभव के साथ सही फैसले लेने लगा हूं। फिनलैंड में प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन अभी और काम करना होगा।
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में पिछले साल हुई डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 87.66 मीटर के जबरदस्त थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 18:20 IST