अपडेटेड 1 July 2024 at 18:07 IST

BREAKING: बारबाडोस से बड़ा अपडेट, आज उड़ान नहीं भर पाएगी टीम इंडिया, VIDEO में देखें ताजा हालात

भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से बारबाडोस में ही फंसी हुई है, क्योंकि यहां हालात बहुत खराब हैं। इस बीच एक और बड़ा अपडेट आया है।

Follow : Google News Icon  
Current Weather Situation in Barbados
बारबाडोस में मौसम के ताजा हालात | Image: X

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने सात समंदर पार वेस्टइंडीज में इतिहास रचा है। भारत ने T20 वर्ल्ड कप जीता है। विश्व विजेता बनकर करोड़ों देशवासियों को बेशुमार खुशियां देने वाली टीम इंडिया खुद मुसीबत में फंस गई है। 

बारबाडोस में फाइनल खेलने और इसमें जीत के साथ T20 वर्ल्ड कप खिताब हासिल करने के बाद भारतीय टीम यहीं पर फंस गई है, क्योंकि बारबाडोस में मौसम बेहद खराब है। यहां हरिकेन चक्रवात के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। सब कुछ बंद है। कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच बारबाडोस से बड़ा अपडेट आया है। टीम इंडिया आज भी बारबाडोस से उड़ान नहीं भर पाएगी। बारबाडोस में ताजा हालात कैसे हैं, इसके वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का आज यहां से निकलना मुश्किल है। 

कैरेबियाई देश बारबाडोस (Barbados) में शनिवार, 29 जून को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ फाइनल जीतकर भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीता, जिसके बाद नेता हो या अभिनेता, डॉक्टर हो या अफसर हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहा है। वर्ल्ड कप जीत की खुशी इतनी है कि हर कोई भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बेताब है, लेकिन एक समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल बारबाडोस में हरिकेन चक्रवात के कारण हालात खराब हैं। एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते सभी उड़ानें भी रद्द हो गईं हैं। भारतीय टीम (Indian) अब बारबाडोस से कब वापस आएगी, हर कोई ये जानना चाहता है। ऐसे में आपको बता दें कि टीम इंडिया का आज यानि सोमवार को भी बारबाडोस से निकलना संभव नहीं है, क्योंकि यहां हरिकेन का खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। 

रिपब्लिक भारत के सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया कल मंगलवार, 2 जुलाई को बारबाडोस से रवाना हो सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम चार्टर्ड प्लेन से वापस आ सकती है और ये फ्लाइट सीधा दिल्ली आएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के मंगलवार को भारत आकर दिल्ली में PM मोदी से मिलने की भी चर्चा है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- T20 World Cup जीतने के बाद क्या है रोहित-कोहली का अगला मिशन? यहां जानें पूरा प्लान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 17:40 IST