अपडेटेड 8 October 2024 at 11:54 IST

हरियाणा का हवाला देकर इस ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी के पिता ने की बेटे के लिए 5 करोड़ और फ्लैट की मांग

2024 पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एक खिलाड़ी के पिता ने अपने बेटे के लिए 5 करोड़ और फ्लैट की मांग की है। ये खिलाड़ी कौन है, इस रिपोर्ट में जानिए।

Follow :  
×

Share


भारतीय ओलंपिक दल | Image: IOA

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में इस बार भारत का अभियान कुछ खास नहीं रहा था। खेलों के सबसे बड़े मंच पर भारत ने सिर्फ 6 पदक जीते थे। 2024 पेरिस ओलंपिक में जिन खिलाड़ियों ने मेडल जीते, उन्हें काफी सम्मान मिला। सरकारों की तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के अलावा नौकरियां भी ऑफर की गईं।  

ऐसे ही एक खिलाड़ी को सरकार की ओर से 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि और प्रमोशन दिया गया था, लेकिन अब इस खिलाड़ी के पिता ने बड़ी डिमांड कर डाली है। इस खिलाड़ी के पिता ने अपने बेटे के लिए 5 करोड़ रुपए और साथ में फ्लैट की मांग की है। ये खिलाड़ी कौन है, आइए बताते हैं। 

इस खिलाड़ी के पिता ने की बड़ी डिमांड

दरअसल 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) के पिता ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) से उनके बेटे को मिली दो करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा इससे अधिक सम्मान राशि पाने का हकदार है।

बता दें कि कोल्हापुर के रहने वाले 29 वर्षीय स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने अगस्त में 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में शूटिंग में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

पिता ने की बड़ी डिमांड

उनके पिता सुरेश कुसाले ने कहा कि उनके बेटे को 5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि और पुणे के बालेवाड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज खेल परिसर के पास एक फ्लैट मिलना चाहिए।

हरियाणा सरकार का दिया उदारहरण

उन्होंने कोल्हापुर में पत्रकारों से कहा- 

हरियाणा सरकार अपने हर ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपए देती है। महाराष्ट्र सरकार की नई नीति के अनुसार ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 2 करोड़ रुपए मिलेंगे। राज्य ऐसे मानदंड क्यों तय करता है, जबकि स्वप्निल पिछले 72 सालों में (1952 में पहलवान केडी जाधव के बाद) महाराष्ट्र के केवल दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल विजेता को 4 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 2.5 करोड़ रुपए देती है, जबकि महाराष्ट्र सरकार इसके लिए क्रमश: 5 करोड़, 3 करोड़ और 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान करती है। 

सुरेश कुसाले ने कहा- 

स्वप्निल को पुरस्कार के रूप में 5 करोड़ रुपए और बालेवाड़ी खेल परिसर के पास एक फ्लैट मिलना चाहिए, ताकि वो आसानी से अभ्यास के लिए आ-जा सके। यही नहीं इस परिसर में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन निशानेबाजी क्षेत्र का नाम स्वप्निल के नाम पर रखा जाना चाहिए। 

बता दें कि इस बार ओलंपिक में भारत सिर्फ 6 मेडल ही जीत पाया था, जिसमें से 3 मेडल शूटिंग से आए थे। स्वप्निल कुसाले के अलावा मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी में पदक जीते थे। 

ये भी पढ़ें- 'पुनर्जन्म जैसा लगता है', 3 साल बाद भारत के लिए खेला तो इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी; कहा- असंभव लगता था…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 11:54 IST