अपडेटेड 13 August 2024 at 09:26 IST

मनु भाकर के पिता का बड़ा बयान, नीरज चोपड़ा के साथ बेटी की शादी पर ये क्या कह दिया?

Neeraj Chopra-Manu Bhaker: नीरज चोपड़ा के साथ मनु भाकर की मां की मुलाकात और सिर पर हाथ वाले वीडियो पर स्टार शूटर के पिता ने दिया जवाब

Follow :  
×

Share


neeraj chopra and manu bhaker | Image: ap

Neeraj Chopra-Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के दो स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने कमाल कर दिया। महिला शूटर मनु ने दो इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा, वहीं टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा। ये दोनों खिलाड़ी ओलंपिक में अपने प्रदर्शन के कारण तो सुर्खियों में हैं ही, इसके साथ ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। ये दोनों वीडियो पेरिस ओलंपिक गेम्स विलेज की लग रही है। एक में जैवलिन एथलीट नीरज चोपड़ा और महिला शूटर मनु भाकर एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं और दूसरे में मनु की मां सुमेधा भाकर गोल्डन बॉय से किसी चीज का वादा करवाते दिख रही है। नीरज चोपड़ा के सिर पर मनु भाकर की मां का हाथ देखते ही फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। कई लोगों ने तो दोनों का रिश्ता पक्का तक कर दिया, लेकिन अब आग की तरह फैल रहे इस अफवाह पर मनु भाकर के पिता का रिएक्शन आया है।

मनु भाकर के पिता ने क्या कहा?

नीरज चोपड़ा के साथ मनु भाकर की मां की मुलाकात और सिर पर हाथ वाले वीडियो को देखकर फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का नाम अभी से जुडने लगा है और फैंस चाहते हैं कि नीरज और मनु शादी के बंधन में बंध जाएं। हालांकि, उन तमाम फैंस को मनु भाकर के पिता ने झटका दिया है।

वायरल मीम्स और पोस्ट के बाद, मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने खुलकर बात की और कहा कि मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है और हम उसकी शादी के बारे में सोच नहीं रहे हैं।

एक इंटरव्यू में मनु भाकर के पिता ने कहा, ''मनु अभी बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है। अभी तो इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं।” राम किशन ने अपनी पत्नी और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं।”

बता दें कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी, वहीं नीरज चोपड़ा खेलों के महाकुंभ में एथलेटिक्स में दो लगातार मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। 

इसे भी पढ़ें: 'विनेश फोगाट को भारत रत्न नहीं मिला तो...' खाप पंचायत ने कर दी बड़ी मांग, पक्ष में रखी 7 डिमांड

इसे भी पढ़ें: हद कर रहा पाकिस्तान! अरशद नदीम को भैंस के बाद मिला ये खास इनाम, कीमत जान पकड़ लेंगे सिर

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 09:26 IST