अपडेटेड 23 November 2025 at 10:14 IST
हार्दिक संग सगाई की अफवाहों पर माहिका ने तोड़ी चुप्पी, प्रेग्नेंसी रूमर्स पर भी दिया जवाब, जानिए वायरल हो रही तस्वीरों पर क्या बोलीं मॉडल
Hardik Pandya And Mahika Sharma: मॉडल माहिका शर्मा ने हार्दिक पांड्या के साथ उड़ रही सगाई की अफवाहों पर विराम देते हुए सच्चाई बताई है। अब उनका इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya And Mahika Sharma: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंन और मॉडल माहिका शर्मा ने गुपचुप सगाई कर ली है। लगातार वायरल हो रहीं तस्वीरें और रिंग को लेकर बातों पर अब खुद माहिका ने क्लियर किया है। उन्होंने इन अफवाहों पर विराम देकर सच्चाई बताई है।
माहिका शर्मा ने पोस्ट डालकर दी सफाई
मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर सगाई की खबरों का सच सामने रख दिया है। उन्होंने लिखा कि इंटरनेट पर उनकी सगाई को लेकर बातें चल रही हैं, लेकिन वह रोजाना अच्छी ज्वैलरी पहनती हैं, जिससे लोग गलत अंदाजे लगा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में शेयर किया कि क्या उन्हें अब प्रेग्नेंसी की अफवाहों से भी निपटना होगा?
कैसे शुरू हुई सगाई की अफवाह?
कुछ दिन पहले माहिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पूजा की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन फोटोज में हार्दिक पांड्या भी नजर आए थे। तस्वीरों में माहिका के हाथ में एक खूबसूरत रिंग दिखी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जाने लगीं कि दोनों ने सगाई कर ली है। फैंस ने कमेंट कर अपनी-अपनी थ्योरी देनी शुरू कर दी और ये चर्चा देखते ही देखते वायरल हो गई।
वायरल फोटोज से और बढ़ा मामला
सगाई की बात यहीं नहीं रुकी। इसके पहले भी माहिका और हार्दिक ने कुछ कोजी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनसे लोगों को लगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अभी तक ना हार्दिक और ना माहिका ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है, लेकिन दोनों की पोस्ट्स और तस्वीरें लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। अब क्रिकेटर के फैंस को उनके साइड की स्टोरी जानने तक का इंतजार है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 10:14 IST