अपडेटेड 23 November 2025 at 08:18 IST

Bigg Boss 19: 'वो स्ट्रेट है क्या...', मालती की किस बात पर दीपक चाहर हुए नाराज? क्लास लगाते हुए बोले- 'उस बारे में बात ही क्यों करनी'

दीपका चाहर ने मालती की एक बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। साथ ही उनसे कहा कि उस टॉपिक पर बात ही क्यों करनी है।

Follow : Google News Icon  
Deepak Chahar
Deepak Chahar | Image: x

Bigg Boss 19: बिग बॉस हाउस में चल रहा फैमिली वीक धमाकेदार रहा। फिनाले से पहले सभी कंटेस्टेंट के घरवालों ने शो में एंट्री ली जिससे पूरा माहौल बदल गया। मालती चाहर के भाई ने भी शो में शिरकत की। उन्होंने मालती की एक बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार भी लगाई।

दरअसल, मालती ने अमाल से पूछा था कि क्या बसीर स्ट्रेट हैं? दीपक चाहर ने बसीर की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाने के लिए बहन को डांटा और कहा कि वो गलत था। जब मालती ने अपनी सफाई पेश करनी चाही तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो पूछ ही नहीं रहे हैं कि उन्होंने क्यों कहा था।

मालती की किस पर नाराज हुए दीपक?

दीपक मालती से कहते हैं, ‘तूने भी यहां अमाल के साथ बैठकर पूछा था कि बसीर स्ट्रेट है क्या? वो भी सेम टॉपिक पर ही है, वो यहां नहीं बात कर सकते।’ इस पर मालती ने हैरान होकर पूछा कि ‘वो दिखा दिया इन्होंने?’ दीपक ने जवाब में कहा, 'बिल्कुल, मैम का भी दिखाया जब उन्होंने बोला तो, तेरा भी दिखाएंगे ही।'

क्रिकेटर बोले- उस बारे में बात ही क्यों करनी?

क्रिकेटर ने आगे कहा, 'अब अगर मैं मैम को प्वाइंट आउट करूंगा, तो तूने भी तो गलत ही बोला है। तूने भी सेम चीज ही बोली है।' मालती ने कहा, 'मेरा प्वाइंट कुछ और ही था।' दीपक ने उन्हें समझाते हुए कहा, 'कुछ और क्या होता है? तेरे मुंह से शब्द निकले, उसका मतलब वही होता है। मतलब कुछ और था या नहीं था मुझे भी पता है... क्यों बात करनी है उस बारे में... तुझे मैंने कितनी बार बोला है।' इस पर मालती कहती हैं कि वो उन्हें बाद में बताएंगी कि उन्होंने क्यों कहा था। वो टीवी पर नहीं बता सकतीं। दीपक ने नाराज होकर कहा कि मैंने तुझसे पूछा नहीं है। मैं तुझे बता रहा हूं कि वो भी गलत था।

Advertisement

कुनिका सदानंद पर भी भड़के 

इससे पहले दीपक चाहर ने कुनिका सदानंद पर उनकी बहन मालती की सेक्सुअलिटी पर कमेंट करने को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कुनिका से कहा, 'आपने कहा था कि मैं 100% श्योर हूं कि ये लेस्बियन है। वो बहुत गलत बात है। मैं लड़ने के लिए बात नहीं कर रहा हूं। ये शादीशुदा तो है नहीं। अगर इसने भी किसी के बारे में बोला तो वो भी शादीशुदा नहीं है। शादीशुदा नहीं है और उसके बारे में ऐसा बोलो, तो लोगों के दिमाग में इमेज बैठ जाती है। 10 लोग किसी के बारे में एक बात बोल दें तो लोगों को लगता है कि वो सच है।' फिर कुनिदा सदानंद ने मालती चाहर पर किए गए कमेंट के लिए दीपक के सामने माफी मांगी। 

यह भी पढ़ें: रोमांस और मस्ती से भरा कार्तिक-अनन्या की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 08:18 IST