अपडेटेड 13 September 2025 at 22:40 IST

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, सात्विक और चिराग ने किया कमाल; Hong Kong Open फाइनल में बनाई जगह

Hong Kong Open 2025 Badminton: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने हांगकांग ओपन 2025 के सेमीफाइनल में चीन के खिलाड़ियों को हराया है। भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले में चीन के ताइपे के बी. लिन और सीके चेन को सीधे सेटों में 21-17, 21-15 से हराया। इसके साथ ही इन्होंने सीजन के अपने पहले फाइनल में प्रवेश किया।

Follow :  
×

Share


Hong Kong Open 2025 | Image: SAI/X

Hong Kong Open 2025 Badminton: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कमाल करते हुए देशवासियों के एक खास अपडेट दिया है। जी हां, भारत के दिग्गज खिलाड़ी लक्ष्य सेन, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने Hong Kong Open 2025 badminton टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

मिली जानकारी के अनुसार, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जहां  men’s doubles finals में जगह बनाई है। वहीं, लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल के फाइनल में जगह बनाई है।

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन को हराया

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने हांगकांग ओपन 2025 के सेमीफाइनल में चीन के खिलाड़ियों को हराया है। भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले में चीन के ताइपे के बी. लिन और सीके चेन को सीधे सेटों में 21-17, 21-15 से हराया। इसके साथ ही इन्होंने सीजन के अपने पहले फाइनल में प्रवेश किया।


सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने ताइवान के चोउ तिएन चेन को दी मात

वहीं, हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में, भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में ताइवान के खिलाड़ी को हराया है। उन्होंने ताइवान के चोउ तिएन चेन को 23-21, 22-20 से हराया। अब वे फाइनल में पहुंच गए हैं। यह सेन का दो साल से ज्यादा समय में पहला सुपर 500 फाइनल है।

फाइनल में किसके साथ होगा मुकाबला?

अब सभी की निगाहें फाइनल के मुकाबले पर हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का फाइनल में मुकाबला चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से होगा। यह मुकाबला कल होगा।  लियांग वेई केंग और वांग चांग की बात करें तो ये छठी वरीयता प्राप्त और पेरिस 2024 के रजत पदक विजेता खिलाड़ी हैं। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अब तक नौ मुकाबलों में से तीन में लियांग वेइकेंग और वांग चांग को हराया है, जिसमें पिछले साल बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में हुआ उनका अंतिम मुकाबला भी शामिल है।

वहीं,  लक्ष्य सेन का फाइनल में मुकाबला चीन के ली शिफेंग से होगा। सेन का यह सामना हांगकांग ओपन के फाइनल में ओलंपियन और दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी ली शिफेंग से होने जा रहा है। पिछले साल सैयद मोदी इंटरनेशनल जीतने के बाद यह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर पहला फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें - UAE Vs India : महज 27 गेंद में जीता भारत, UAE को 9 विकेट से हराया, कुलदीप यादव ने लिए 4 विकेट

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 22:40 IST