अपडेटेड 10 September 2025 at 23:08 IST

UAE Vs India : महज 27 गेंद में जीता भारत, UAE को 9 विकेट से हराया, कुलदीप यादव ने लिए 4 विकेट

IND vs UAE Match : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में भारत ने UAE को 9 विकेट से रौंद दिया है। भारत ने ये मुकाबला महज 27 गेंद में जीत लिया

Follow : Google News Icon  
UAE Vs India  India won in just 27 balls Kuldeep Yadav took 4 wickets
भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया | Image: AP

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। यह मैच भारत के लिए एकतरफा साबित हुआ। भारत ने महज 27 गेंद में UAE को 9 विकेट से बहुत करारी मात दी।

भारत और UAE के बीच ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही UAE की बल्लेबाजी पर दबाव बनाए रखा। भारतीय गेंदबाजों ने UAE को 57 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। दूसरी ओर भारत की बल्लेबाजी लाइनअप ने अपना लक्ष्य केवल एक विकेट खोकर 27 गेंदों में ही चेज कर लिया।

भारत का दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम की इस जीत में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, शिवम दुबे ने 3, बूमराह-अक्षर और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक-एक विकेट लिए। गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने मिलकर UAE के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। वहीं, बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 30, शुबमन गिल (Not out) 20 और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Not out) ने 7 रन बनाकर जीत हासिल करली।

एशिया कप 2025 में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने UAE को एक ही ओवर में बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप यादव भारत के लिए 1 साल से भी अधिक समय बाद T20 मैच खेलने उतरे हैं। 

Advertisement

UAE की टीम इस मैच में भारत के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही भारत के सामने कमजोर साबित हुई। हालांकि, यह उनके लिए एक सीखने का अनुभव होगा, क्योंकि वे एशिया कप में अनुभवी टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: 'अरे शुभमन भी आ गया, बुमराह भी है?', भारत के मैच से पहले शोएब अख्‍तर क्यों बोले- UAE का हारना तय

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 September 2025 at 22:56 IST