अपडेटेड 21 November 2025 at 22:35 IST
Smriti Mandhana Wedding: इंदौर में पले बढ़े... कौन हैं पलाश मुच्छल, जो भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बनेंगे पति
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और उप कप्तान स्मृति मंधाना पलाश मुच्छल से 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये पलाश मुच्छल कौन है और क्या करते हैं?
Smriti Mandhana Palash Muchhal: विश्व विजेता और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उप कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल से आगामी 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इन दोनों की शादी महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली है।
इस खुशी के मौके पर आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्मृति और पलाश को एक विशेष पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं, जिसने सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब लोग यह सर्च कर रहे हैं कि आखिर स्मृति मंधाना से शादी करने वाले पलाश मुच्छल कौन है और क्या करते हैं? आइए पलाश मुच्छल के बारे में जानते हैं।
कौन है पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल मूल रूप से इंदौर के रहने वाले हैं। उनका जन्म इंदौर में ही 22 मई 1995 को एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। पलाश मुच्छल, देश के जानी-मानी सिंगर पलक मुच्छल के भाई है। खबरों के मुताबिक पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल एक गृहिणी हैं और उनके पिता राजकुमार मुच्छल एक निजी फर्म में कार्यरत हैं।
क्या करते हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल एक प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और फिल्ममेकर हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोजर किया है। उन्होंने एक्टर के तौर पर भी किस्मत आजमाई है। पलाश मुच्छल ने फिल्म ढिश्कियाऊं से डेब्यू किया था। उन्होंने भूतनाथ रिटर्न्स में म्यूजिक भी दिया था। उनका प्रसिद्ध गाना पार्टी तो बनती है।
उम्र का फासला और नेटवर्थ में अंतर
पलाश मुच्छलका जन्म 22 मई 1995 में हुआ था, तो वही स्मृति मंधाना जा जन्म 18 जुलाई 1996 में हुआ था। ऐसे में पलाश स्मृति से 3 महीने बड़े हैं। खबरों के अनुसार स्मृति का नेटवर्थ करीब 34 करोड़ और पलाश का नेटवर्थ करीब 41 करोड़ के आसपास बताया जाता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 21:53 IST