अपडेटेड 21 November 2025 at 12:47 IST
PM Modi के शायराना अंदाज ने जीता दिल, पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना को दी शादी की शुभकामनाएं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और जाने-माने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह सिर्फ दो दिलों का नहीं, बल्कि क्रिकेट की चमक और संगीत की धुन का भी खास मिलन है।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना और जाने-माने संगीतकार-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल जल्द ही एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस खुशी के मौके पर, पीएम मोदी ने दोनों को एक विशेष पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, जिसने सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोगों का दिल जीत लिया है।
पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में इस मिलन को 'दो निपुण व्यक्तियों का मिलन' बताया। उन्होंने मंधाना और मुच्छल परिवारों को बधाई देते हुए, यह उम्मीद जताई कि यह युगल अपनी यात्रा से दूसरों को प्रेरित करता रहेगा। पीएम मोदी का शुभकामनाएं देने का अंदाज हमेशा की तरह खास और मनमोहक रहा, जिसमें उन्होंने इन दोनों के प्रोफेशन की तुलना करते हुए एक बहुत ही सुन्दर संदेश लिखा।
पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में लिखी चिट्ठी
पीएम मोदी ने अपने पत्र में शायराना अंदाज में इस नए बंधन के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, जैसे ही दोनों एक साथ नई सुंदर लाइफ शुरू करते हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता पलाश की मधुर संगीतमय सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है।
यह पंक्ति न सिर्फ स्मृति की क्रिकेट कला और पलाश के संगीत को दर्शाती है, बल्कि जीवन में एक-दूसरे के पूरक बनने की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है, और उन्होंने शुभकामनाएं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें।
Advertisement
पीएम मोदी ने अपने संदेश में यह भी कामना की कि स्मृति और पलाश "विश्वास में निहित एक साझा जीवन का निर्माण करें, हमेशा एक-दूसरे का साथ दें, प्यार के साथ जिम्मेदारियां निभाएं और एक-दूसरे की ताकतों और कमियों के माध्यम से एक साथ आगे बढ़ें।"
ये भी पढ़ें - 'Washroom', 'Restroom' & 'Bathroom' के बीच का ये अंतर, जिसे 99% लोग करते हैं नजरअंदाज; जान लिया तो सब कहेंगे ‘वाह’
Advertisement
23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे पलाश और स्मृति
पीएम मोदी के इसी पत्र से स्मृति और पलाश की शादी की तारीख, 23 नवंबर, भी सार्वजनिक हुई है, जिसे कपल ने अब तक गोपनीय रखा था। स्मृति मंधाना के लिए यह दौर उनके करियर के शिखर पर आया है, जब उन्होंने हाल ही में भारतीय महिला टीम को पहली आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 12:47 IST