अपडेटेड 17 December 2025 at 16:23 IST
Sarthak Ranjan: माता-पिता दोनों सांसद, गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग... कौन हैं सार्थक रंजन? जिन्हें IPL में KKR ने खरीदा
Sarthak Ranjan: आईपीएल नीलामी में कई टीमों ने खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसे की बारिश की। नीलामी में सार्थक रंजन खूब चर्चा का विषय रहे। आइए जानते हैं आखिर यह सार्थक रंजन कौन हैं और बिहार के क्या नाता है।
Sarthak Ranjan: आईपीएल 2026 की नीलामी सम्पन्न हो चुकी है। कल हुई नीलामी में कई फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसे की बारिश की। इस ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी चर्चा का विषय बने रहे। नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिलाड़ियों के ऊपर खूब पैसे की बारिश की।
कोलकाता ने कैमरून ग्रीन से लेकर मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों को भारी भरकम रकम देकर खरीदा। हालांकि, KKR के कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना जितना चर्चा का विषय नहीं थे, उससे अधिक सार्थक रंजन थे, जिन्हे कोलकाता ने महज 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। आइए जानते हैं आखिर यह सार्थक रंजन कौन हैं और क्यों बिहार की गलियों में उनकी चर्चा सबसे अधिक है?
कौन हैं सार्थक रंजन?
सार्थक रंजन बिहार के फेमस पॉलिटिशियन राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और रंजीत रंजन के बेटे हैं। पप्पू यादव अक्सर बिहार की राजनीति में चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं। पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं, वहीं रंजीत रंजन भी एक सांसद हैं। सार्थक रंजन का जन्म 25 सितंबर साल 1996 में हुआ था।
गौतम गंभीर के साथ खेल चुके हैं
सार्थक रंजन को भले ही भारतीय टीम में जगह न मिली हो, लेकिन अब आईपीएल में उनको अपना जलवा दिखाने का मौका जरूर मिलेगा। सार्थक रंजन मौजूदा भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ भी खेल चुके हैं। सार्थक दिल्ली की तरफ से रणजी डेब्यू करते हुए सार्थक ने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग भी की थी।
दिल्ली प्रीमियर लीग से खेले
सार्थक रंजन के माता-पिता भले ही बिहार की राजनीति से जुड़े हुए, लेकिन सार्थक क्रिकेट से हमेशा जुड़े रहे हैं। सार्थक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ-साथ दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली से स्ट्राइकर्स के रूप में भी खेल चुके हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्हें पावर हिटिंग के रूप में जाना जाता है।
KKR ने 30 लाख में खरीदा
सार्थक रंजन को आईपीएल नीलामी 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख में खरीदा है। आपको बता दें कि नीलामी में सार्थक का बेस प्राइस 30 लाख ही था। जन किसी अन्य टीम ने बोली नहीं लगाई, तो KKR ने उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीद लिया। उम्मीद है आईपीएल 2026 में उनका जलवा देखने को मिलेगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 16:21 IST