अपडेटेड 8 April 2025 at 23:55 IST

Priyansh Arya: 1 ओवर में 6 छक्के से लेकर 39 गेंदों में शतक... कौन हैं प्रियांश आर्य, जायसवाल और गंभीर से क्या है कनेक्शन?

प्रियांश आर्य के लिए क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही कहानी है। किस्मत ने उनका साथ दिया होता, तो वह 2020 अंडर-19 विश्व कप में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते ह

Follow :  
×

Share


Priyansh Arya: 1 ओवर में 6 छक्के से लेकर 39 गेंदों में शतक... कौन हैं प्रियांश आर्य; जायसवाल और गंभीर से क्या है कनेक्शन | Image: AP

Who is Priyansh Arya: चंडीगढ़ में आईपीएल 2025 के दौरान प्रियांश आर्य ने एक अभूतपूर्व पारी खेलकर क्रिकेट की दुनिया को हैरान कर दिया। पंजाब किंग्स के विकेट लगातार गिर रहे थे, लेकिन आर्य क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा कर तहलका मचा दिया। इस शानदार शतक के साथ प्रियांश आर्य आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। यह शतक आईपीएल में अब तक का चौथा सबसे तेज शतक भी है। प्रियांश आर्य को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस खिलाड़ी को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने आर्य को अपनी टीम में शामिल किया।

 

प्रियांश का नाम पहले भी शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चा में आ चुका है। दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस पारी में, आर्य ने बाएं हाथ के स्पिनर मनन भारद्वाज को एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन बनाए, जिसमें आर्य ने 50 गेंदों में 120 रन बनाए। दिल्ली प्रीमियर लीग के उस सीजन में प्रियांश ने 608 रन बनाए, जिनका स्ट्राइक रेट 198.69 और औसत 67.56 था। इन दस पारियों में उन्होंने 43 छक्के लगाए, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की ताकत को बखूबी दर्शाते हैं। प्रियांश आर्य का आईपीएल 2025 में आगमन क्रिकेट प्रेमियों के लिए नई उम्मीद और रोमांच लेकर आया है, और अब वे पंजाब किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं।


किस्मत ने साथ दिया होता तो जायसवाल के साथ करते ओपिनिंग लेकिन...

प्रियांश आर्य के लिए क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही कहानी है। अगर किस्मत ने उनका साथ दिया होता, तो वह 2020 अंडर-19 विश्व कप में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते थे। लेकिन बीसीसीआई के नियमों ने उनके सपनों को एक बड़ा झटका दिया। उम्र के मानदंडों को पूरा करने के बावजूद, वह इस अहम टूर्नामेंट से बाहर हो गए। प्रियांश ने अंडर-19 विश्व कप से बाहर होने की स्थिति पर बात करते हुए कहा, "एक चयनकर्ता, अमित भंडारी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अंडर-16 में हूं, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं अयोग्य हूं और अंडर-19 के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं। मैंने अंडर-19 ट्रायल मैचों में रन बनाए थे, इसलिए मुझे पूरा यकीन था कि मुझे चयन का मौका मिलेगा।"
 

बीसीसीआई के नियमों के बारे में नहीं थी जानकारी

आगे आर्य ने बताया, "तब मुझे यह नहीं पता था कि बीसीसीआई के एक नियम के तहत, अगर आपने अंडर-16 में आयु परीक्षण नहीं कराया है, तो आप केवल दो साल तक अंडर-19 में खेल सकते हैं। जब मैं 17 साल का था, तब तक मैं अंडर-19 खेल चुका था।" यह नियम उनके लिए बड़ा रोड़ा साबित हुआ और इसने उन्हें अंडर-19 विश्व कप से बाहर कर दिया। दिल्ली की सीनियर टीम में जगह बनाने में उन्हें तीन और साल का समय लगा। हालांकि, 2024-25 तक उनका करियर फिर से गति पकड़ने लगा और उन्होंने अपने प्रयासों से साबित कर दिया कि उनकी मेहनत और संघर्ष के आगे कोई भी रुकावट नहीं ठहर सकती। प्रियांश आर्य की यह यात्रा हमें यह सिखाती है कि क्रिकेट जैसे प्रतिस्पर्धी खेल में सिर्फ प्रतिभा ही नहीं, बल्कि परिस्थितियों से जूझने की क्षमता भी महत्वपूर्ण है। उनके कठिन रास्ते ने उन्हें और भी अधिक प्रेरित किया और वह आज क्रिकेट की उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपने स्थान पर खड़े हैं।


गौतम गंभीर से क्या है प्रियांश आर्य का कनेक्शन

प्रियांश आर्य के माता-पिता दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं। आर्य ने संजय भारद्वाज से क्रिकेट कोचिंग ली है जो कि धाकड़ सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के पूर्व कोच थे। आर्य ने बताया कि उन्होंने महज 9-10 साल की उम्र में इस क्रिकेट एकेडमी में अपना नाम लिखवाया था। आर्य ने ESPNCrickinfo को दिए एक इंटरव्यू में कहा,'मैंने गौतम गंभीर, नितीश राणा और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करते हुए देखते, घंटों बिताएं हैं। सर हमें नेट के पीछे से उन्हें देखने को कहते थे। हमारे लिए उन सभी को करीब से खेलते देखना रोमांचकारी था।'

यह भी पढ़ेंः प्रियांश आर्य ने तूफानी शतक जड़ मचाई सनसनी,प्रीति जिंटा का रिएक्शन VIRAL

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 23:55 IST