अपडेटेड 26 May 2025 at 13:01 IST
कौन हैं CSK के आंद्रे सिद्धार्थ? जिनके कारण धोनी को हुआ 'बूढ़ा' होने का एहसास, सूर्यवंशी से ज्यादा इस खिलाड़ी के चर्चे
CSK के कप्तान MS Dhoni ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी संग मुलाकात के बारे में बताकर दिलचस्प खुलासा किया। माही ने कहा- जब सूर्यवंशी जैसा कोई खिलाड़ी आपके पैर छूता है तो आप बूढ़े महसूस करते हैं।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो चुका है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह रौंदकर जीत के साथ अभियान को खत्म किया। मुकाबले के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने माही से एक दिलचस्प सवाल पूछा जिसका जवाब सुनकर आपको हंसी तो आएगी, लेकिन साथ में खराब भी लगेगा।
एमएस धोनी करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कन हैं। वो 43 साल के हैं, लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की यही ख्वाहिश है कि वो आईपीएल में अगले साल भी खेलें। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई थी जिसमें 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी बीच मैदान पर एमएस धोनी के पांव छूकर आशीर्वाद लेते दिखे थे। GT बनाम CSK मैच के बाद ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले ने जब इसका जिक्र किया तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया।
धोनी ने कहा- बूढ़ा हो गया हूं...
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी संग मुलाकात के बारे में बताकर दिलचस्प खुलासा किया। माही ने कहा- जब सूर्यवंशी जैसा कोई खिलाड़ी आपके पैर छूता है तो आप बूढ़े महसूस करते हैं। यह मत भूलिए कि मेरी टीम में आंद्रे सिद्धार्थ भी हैं। मैं आखिरी सीट पर बैठता हूं और वह मेरे बगल में बैठता है। एक दिन ऐसे ही बातचीत के दौरान मैंने उससे पूछा कि आपकी उम्र कितनी है। वह मुझसे ठीक 25 साल छोटा है, इससे मुझे लगता है कि मैं वाकई बूढ़ा हो गया हूं।
कौन हैं आंद्रे सिद्धार्थ?
आंद्रे सिद्धार्थ का जन्म 28 अगस्त, 2006 को तमिलनाडु में हुआ था। वो वर्तमान में 18 साल के हैं और दाएं हाथ की बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। सिद्धार्थ ने अक्टूबर 2024 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और तब से अब तक आठ मैचों में 68.00 की शानदार औसत से 612 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर चंडीगढ़ के खिलाफ 106 रन है। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आंद्रे सिद्धार्थ को 30 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि, पूरे सीजन उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: आंखें तो बिल्कुल... जहीर या सागरिका, किसपर गया है बेटा? विराट कोहली ने देखी फतेह सिंह खान की पहली झलक, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 13:01 IST