अपडेटेड 20 April 2025 at 20:45 IST

वैभव सूर्यवंशी को देख धोनी ने बदला इरादा, कौन हैं आयुष म्हात्रे? 17 साल में IPL डेब्यू, बचपन में ही हो गए थे VIRAL

Who is Ayush Mhatre: जब आयुष म्हात्रे सिर्फ 6 साल के थे तब उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


who is ayush Mhatre | Image: x/iplt20.com

Who is Ayush Mhatre: आईपीएल 2025 के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। शनिवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को शानदार बैटिंग करते देख CSK के कप्तान एमएस धोनी ने भी अपना इरादा बदला और उन्होंने 17 साल के आयुष म्हात्रे को बड़े मंच पर अपना प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के बीच आयुष म्हात्रे का एक वीडियो वायरल हुआ, जब वो महज 6 साल के थे।

आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। CSK ने मुंबई की गलियों में अपनी बैटिंग के दम पर नाम बनाने वाले युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में जगह दी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला और इसके साथ ही वो CSK के लिए खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

आयुष म्हात्रे का पुराना वीडियो वायरल

जब आयुष म्हात्रे सिर्फ 6 साल के थे तब किसी पत्रकार ने उनका इंटरव्यू लिया था। आयुष के दादा जी छोटे बच्चे को मुंबई के लोकप्रिय दिलीप वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी लेकर गए थे। 6 साल के आयुष म्हात्रे ने कहा था कि उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद हैं और वो क्रिकेटर बनना चाहते हैं। जब 6 साल के आयुष से पूछा गया कि कौन से स्कूल में पढ़ते हो तो उन्होंने लड़खड़ाती जुबान से कहा- सेंट जोसेफ स्कूल, फिर पूछा गया कौन सा क्लास? तो उन्होंने इशारे में कहा- पहली कक्षा। फिर आयुष ने बताया कि वो ट्रेन से यहां प्रैक्टिस करने आते हैं और बड़ा होकर बल्लेबाज बनना चाहते हैं।

CSK के सबसे युवा खिलाड़ी बने आयुष म्हात्रे

किसने सोचा था कि 6 साल का ये बच्चा, 17 साल की उम्र में CSK के लिए डेब्यू करेगा। आईपीएल में खेलने से पहले आयुष म्हात्रे ने जूनियर लेवल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। म्हात्रे ने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभी तक 9 और 7 लिस्ट-ए मैच खेले हैं और 962 रन बनाए हैं। भारत के लिए एसीसी अंडर-19 एशिया कप में आयुष म्हात्रे ने 5 मैचों में 44.00 की औसत से 176 रन बनाए।

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई, 2007 को मुंबई में हुआ था। वो मौजूदा समय में 17 साल और 278 दिन के हैं। आयुष CSK के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद सीएसके ने आयुष म्हात्रे को 30 लाख रुपये में साइन किया।

इसे भी पढ़ें: 14 साल में इतनी कुर्बानी? मटन-पिज्जा के शौकीन हैं वैभव सूर्यवंशी, मगर अब छूते भी नहीं, वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 20:40 IST