अपडेटेड 8 April 2024 at 20:08 IST

‘कोहली की उपयोगिता स्ट्राइक-रेट से…’, क्रिकेट लीजेंड लारा ने विराट पर कह दी बड़ी बात

IPL 2024 के मौजूदा सीजन में RCB की हालत खस्ता है। टीम ने लगातार 3 मैच गंवा दिए हैं। विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं रहा है।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली की बैटिंग पर बोले ब्रायन लारा | Image: IPL/X

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में शानदार लय में होने के बाद भी भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को धीमे स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कोहली का समर्थन किया है। 

वेस्टइंडीज के क्रिकेट लीजेंड ब्रायन लारा ने आगामी T20 वर्ल्ड कप में कोहली को भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि उनकी उपयोगिता स्ट्राइक-रेट से परे है।

कोहली के शतक के बावजूद हारी RCB 

बता दें कि कोहली ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से शतकीय पारी खेली थी, लेकिन बावजूद इसके उनकी टीम हार गई थी। दरअल उन्होंने 67 गेंदों पर शतक बनाया था जो 2009 में मनीष पांडे की शतकीय पारी के बाद टूर्नामेंट का सबसे धीमा शतक है।

लारा ने सोमवार को IPL ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बातचीत के दौरान कहा- 

स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी क्रम पर पर निर्भर करता है और एक सलामी बल्लेबाज के लिए 130-140 का स्ट्राइक रेट बुरा नहीं है, लेकिन अगर आप मिडिल ऑर्डर में आ रहे हैं तो आपको 150 या 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत हो सकती है। जैसा कि आपने इस IPL सीजन में देखा है। बल्लेबाज पारी के आखिरी ओवरों में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। कोहली जैसा सलामी बल्लेबाज आमतौर पर 130 के स्ट्राइक रेट से पारी का आगाज करता है और फिर उसके पास 160 के स्ट्राइक रेट के साथ पारी खत्म करने का मौका होता है

कोहली को T20 वर्ल्ड कप में जगह देने पर जोर

लारा ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप में कोहली और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करना एक आकर्षक विकल्प हो सकता है, लेकिन उन्होंने इस स्थान के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ एक युवा को आजमाने की वकालत की। उन्होंने कहा-

मुझे लगता है कि रोहित और विराट का T20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में जाना भारत के लिए बहुत अच्छा रहेगा। मैं हालांकि मानता हूं कि पारी की शुरुआत में आपके पास कोई युवा खिलाड़ी होना चाहिए और इन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक के पास मिडिल ऑर्डर में पारी को संवारने की जिम्मेदारी होनी चाहिए। ये अनुभवी खिलाड़ी अगर जल्दी आउट हो जाते हैं तो इससे टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए मैं रोहित और विराट में से एक को टॉप ऑर्डर और दूसरे को तीसरे क्रम पर इस्तेमाल करूंगा। 

ये भी पढ़ें- सिंगापुर में जन्मा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला; अब IPL में गदर मचा रहा ये खिलाड़ी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 20:08 IST