अपडेटेड 31 March 2025 at 17:58 IST

RR vs CSK: स्टारडम के नशे में चूर हुए रियान पराग, मैच के बाद असम पुलिस को दिखाया एटीट्यूड तो फैंस ने किया ट्रोल...

अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने असम पुलिस के ग्राउंड स्टाफ के साथ कुछ ऐसा कर किया जिसके बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर धो डाला।

Follow :  
×

Share


Watch Riyan Parag took a selfie with Assam Police staff and threw their phone Fans troll him | Image: X

RR vs CSK, Riyan Parag Trolled: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings) की भिड़ंत हुई। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 6 रनों से जीत हासिल की। ये मैच गुवाहाटी में खेला गया था जो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का होम ग्राउंड भी है।

अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ऐसी गिरी हुई हरकत करेंगे ये किसी ने सोचा भी नहीं था। चेन्नई के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद राजस्थान की पूरी टीम जश्न के माहौल में डूबी दिखाई दी। इस बीच रियान पराग ने असम पुलिस के स्टाफ के साथ कुछ ऐसा कर किया जिसके बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर धो डाला।

रियान पराग ने गुवाहाटी के मैदान पर की नीच हरकत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि असम पुलिस के ग्राउंड स्टाफ मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के पास जाते हैं और उनसे सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करते हैं। रियान उनकी इस रिक्वेस्ट को मानते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं। पहले वो फैंस से फैन लेते हैं और फोटो खिंचते हैं इसके बाद वे उस ग्राउंड स्टाफ के फोन को हवा में उछाल देते हैं।

रियान पराग चाहते तो फैंस के हाथ में भी फोन सौंप सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा न कर फोन को उन लोगों के हाथ में फेंक दिया। जैसे ही रियान पराग की ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी लोगों ने रियान को आड़े हाथ लेना शुरु कर दिया। कुछ फैंस ने उन्हें घमंडी कहा तो कुछ ने कहा कि अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है।

फैन ने छुए थे रियान पराग के पैर

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई से पहले जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुवाहाटी में मुकाबला खेला था तो एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए रियान पराग के पैर छूने के लिए आया था। जिस स्टेडियम में रियान को इतना प्यार मिला है उस स्टेडियम में उनकी ये नीच हरकत देख फैंस काफी निराश हुए हैं।

चेन्नई को मिली हार

बात करें मुकाबले की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। वहीं चेन्नई ने टारगेट चेज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बनाए। जिसके चलते चेन्नई को इस मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ये सीएसके की बैक टू बैक दूसरी हार थी। 

ये भी पढ़ें- धोनी में अब नहीं रही वो बात, 10 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकते, CSK के कोच फ्लेमिंग ने ही खोल दी पोल


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 17:58 IST