अपडेटेड 26 March 2025 at 21:55 IST

IPL में कभी नहीं देखा होगा ये नजारा, हवा में थी गेंद और विकेट कीपर ने किया कुछ ऐसा, 'हेलमेट उतार' कैच ने जीता सबका दिल

IPL 2025, KKR vs RR: केकेआर के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का कैच पकड़ने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख फैंस हैरान रह गए।

Follow :  
×

Share


watch how Quinton de Kock remove the helmet and run for Riyan Parag catch in KKR vs RR Match | Image: IPLT20.com/ BCCI

IPL 2025, KKR vs RR: आईपीएल 2025 का 6वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान केकेआर के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में क्विंटन डी कॉक ने एक ऐसी हरकत की जो आईपीएल के इतिहास में आज तक नहीं देखा गया। क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का कैच पकड़ने के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख फैंस हैरान रह गए।

क्विंटन डी कॉक का 'हेलमेट उतार' कैच वायरल

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग 14 गेंदों पर 24 रन बना चुके थे। केकेआर को इस बात का डर था कि अगर ये खिलाड़ी कुछ और देर क्रीज पर जम गया तो राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बड़ा स्कोर बना सकती है। ऐसे में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैजिकल स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के हाथों में गेंद थमाई और काम हो गया। चक्रवर्ती की गेंद पर रियान पराग ने छक्का मारने की कोशिश की पर ये कोशिश बल्ले के साथ ठीक संपर्क में नहीं आ पाई।

गेंद हवा में थी और जितने देर गेंद हवा में थी केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने जो फुर्ती दिखाई उसका कोई जवाब नहीं रहा। क्विंटन डी कॉक ने हेलमेट को उतारा और गेंद को लपकने के लिए चीते से भी तेज रफ्तार में भागे और कैच पकड़ लिया। डी कॉक का कैच लेने का ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राजस्थान की पारी का हाल

बात करें राजस्थान की पारी की तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। सैमसन ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल रहे। राजस्थान को पहला झटका भी सैमसन के रूप में लगा। सैसमसन 13 रन बनाकर आउट हुए।

सैमसन के बाद क्रिज पर आए कप्तान रियान पराग, जिन्होंने कुछ बड़े शॉट तो खेले पर 25 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। जायसवाल 29 रन बनाकर आउट हुए, नीतीश राणा 8 रन, वानिंदु हसरंगा 4, ध्रुव जुरेल 33, शुभमन दुबे 9, हेटमायर 7 और जोफ3ा आर्चर 16 रन बनाकर आउट हुए।

केकेआर के गेंदबाजों का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए 152 रनों का टारगेट मिला है। कोलकाता नाइट राइजर्स की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं स्पेंसर जॉनसन के हाथ एक सफलता लगी। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल ने फैंस को दी दोहरी खुशखबरी, पहले घर में आई नन्ही परी; अब दिल्ली के मैच से पहले आया ये बड़ा अपडेट


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 21:55 IST